Ad
ब्राडली विग्गिन्स एक प्रोफेशनल रोड साइकिलिस्ट हैं जिन्होंने अबतक सात ओलिंपिक पदक अपने नाम किया है। साल 2000 में सिडनी गेम्स के दौरान इस 36 वर्षीय साइकिल चालक ने टीम ईवेंट में अपना पहला पकड़ जीता। 2004 के एथेंस ओलंपिक्स में उन्होंने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता। बीजिंग ओलंपिक्स 2008 में उन्होंने टीम गेम और सिंगल गेम में एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक्स 2012 में स्वर्ण के जीत के साथ उन्होंने अपने पदकों की संख्या सात की। इसका मतलब ये है कि ब्राडली विग्गिन्स सबसे कामयाब इंग्लिश ओलिंपियन बनने से महज एक पदक दूर हैं। ब्राडली विग्गिन्स टूर दे फ्रांस के भी विजेता है। रियो ओलंपिक्स उनका पांचवा ओलंपिक्स ईवेंट होगा। लेखक: देवांश सिंघानिया, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor