Rio Olympics 2016: 10 स्टार जो इस इवेंट में अपना जादू बिखेर देंगे

usain-bolt-1458618923-800
#3 माइकल फेल्प्स (अमेरिका)
michael-phelps-1467557958-800-1467623724-800

लंदन ओलंपिक्स 2012 के बाद जब माइकल फेल्प्स ने अपने सन्यास की घोषणा की, तब सभी को ऐसा लगा की अमेरिकी इतिहास के एक सुनहरे दौर का अंत हो गया। लेकिन फिर साल 2014 में उन्होंने सभी को चौंकते हुए ये घोषणा करी कि वें रिटायरमेंट से वापस आएंगे और अपनी दावेदारी पेश की। उसके बाद उन्होंने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए पिछले हफ्ते अमेरिका में हुए 100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर मेडले में जीत पर, रियो 2016 के लिए अपनी सीट पक्की कर ली। अबतक के सबसे कामयाब ओलिंपियन अपने पांचवे ओलिंपिक में हिस्सा लेंगे। वें ओलंपिक्स में 22 पदक जीत चुके हैं। जिसमे से 18 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक है। यहाँ पर वें अपने 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 मेडले का रिकॉर्ड बचाने उतरेंगे। रियो 2016 में जब वें उतरेंगे तब वापस वें अपने नाम छह पदक करने की कोशिश करेंगे।

Edited by Staff Editor