Rio Olympics 2016: 10 स्टार जो इस इवेंट में अपना जादू बिखेर देंगे

usain-bolt-1458618923-800
#4 येलेना इसिंबायेव (रूस)
elena-1454655387-800-1467623769-800

येलेना इसिंबायेव रुसी पोल वॉल्टर हैं और साल 2003, 2005 और 2013 में तीन बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं। लेकिन ये रुसी खिलाडी ओलिंपिक में तभी भाग ले पाएंगी जब इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) उनके आवेदन को स्वीकार करेगी। येलेना इसिंबायेव तब चर्चा में आई जब उन्होंने कहा कि वें कोर्ट का रुख करेंगी अगर उन्हें ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लेने दिया गया तो, क्योंकि ऐसा करना उनके "मानव अधिकारों को भंग करने" जैसे होगा। उनकी किस्मत अब कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स के हातों में हैं। इसका निर्णय 21 जुलाई 2016 को आएगा। अगर फैसला रुसी खिलाडी के हक़ में जाता है तो रियो ओलिंपिक उनका चौथा ओलिंपिक होगा। इसके पहले वें एथेंस 2004 और बीजिंग 2008 में स्वर्ण जीत चुकी हैं। वहीँ लंदन ओलंपिक्स में उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। रियो ओलंपिक्स के लिए उन्होंने स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश की है।