रोजर फेडरर 34 वर्ष के हैं और ओलिंपिक के दौरान 8 अगस्त को 35 के होंगे। वें कभी रुकते नहीं। उन्होंने टेनिस से जुडी हर ख़िताब अपने नाम की है और इसके बावजूद वें हर साल इसके लिए नए जोश के साथ तैयार रहते हैं। लेकिन ओलंपिक्स में उनके नाम ज्यादा पदक नहीं हैं। इसके पहले साल 2008 में उन्होंने बीजिंग ओलंपिक्स में स्तानिस्लास वावरिंका के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन सिंगल्स मुकाबले में स्वर्ण जीतने के उनका सपना अधूरा हैं। उन्हें हर बार फाइनल में कड़े प्रतिद्वंदी मिले। लंदन ओलंपिक्स में वें फाइनल तक पहुंचे थे जहाँ पर उन्हें एंडी मुर्रे के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। रियो ओलंपिक्स में फेडरर तीन इवेंट्स में हिस्सा लेंगे, पुरुषों का सिंगल मुकाबला, डबल मुकाबला (स्तानिस्लास वावरिंका) और मिक्स्ड डबल (मार्टिना हिंगिस)। ब्राज़ील ओलंपिक्स में फेडरर अपने स्वर्ण पड़क के सूखे को हटाना चाहेंगे।