Ad
बार्सिलोना के नेमार रियो ओलंपिक्स 2016 में ब्राज़ील की ओर से तीन अधिक आयु वाले खिलाडी में से एक होंगे। नेमार हाल ही में हुए कोपा अमेरिका का हिस्सा नहीं थे और अब वें अपनी टीम में वापसी करेंगे। नेमार को बार्सिलोना ने कोपा अमेरिका में हिस्सा लेने नहीं दिया, लेकिन उन्हें ओलिंपिक में हिस्सा लेने की छूट है। लंदन ओलिंपिक 2012 में नेमार को ब्राज़ील की ओर से रजत पदक मिल चुका है। वहां पर उनकी टीम मेक्सिको के हाथों फाइनल में हारी। लेकिन इस वार ओलिंपिक उनके अपने देश में हो रहा है, ऐसे में वें जीत की पूरी तैयारी करेंगे। बार्सिलोना के साथ उनका सीजन अच्छा रहा है और अब ऐसा ही कुछ ब्राज़ील के साथ भी करना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor