छठे दिन का कार्यक्रम शूटिंग स्पर्धा : पुरुष 50 मीटर एयर पिस्टल भारतीय एथलीट शामिल : जीतू राय, प्रकाश नान्जप्पा - क्वालिफिकेशन समय : साम 5:30 भारतीय समयानुसार (फाइनल 8:30)
रोइंग
स्पर्धा : पुरुष सिंगल्स स्कल्स सी/दी सेमीफाइनल भारतीय एथलीट शामिल : दत्तु भोकानल समय : शाम 7:40
आर्चरी
स्पर्धा : महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 मैच : बोमबायला देवी vs लौरेंस बॉलडॉफ समय : शाम 6:09 भारतीय समयानुसार मैच : दीपिका कुमारी vs क्रिस्टिन ऐसेबुआ समय : देर रत 1:27 (11 अगस्त)
फील्ड हॉकी
भारतीय महिला हॉकी टीम vs ऑस्ट्रेलिया समय : शाम 7:30 भारतीय समयानुसार
बॉक्सिंग
स्पर्धा : पुरुष 64 किग्रा मैच : मनोज कुमार vs एवल्डास पेत्रौस्कास समय : देर रात 3 बजे
भारोत्तोलन
स्पर्धा : पुरुष 77 किग्रा भारतीय एथलीट शामिल : सतीश शिवलिंगम समय : शाम 6:30 भारतीय समयानुसार
जुडो
स्पर्धा : पुरुष 90 किग्रा मैच : अवतार सिंह vs पोपोल मिसेंगा समय : शाम 9:55 भारतीय समयानुसार
टेनिस
स्पर्धा : मिक्स्ड डबल्स (मिश्रित युगल) मैच : सानिया मिर्जा/रोहन बोपन्ना vs समंथा स्टोसुर/ जॉन पीअर्स समय : देर रात 12:30 भारतीय समयानुसार
भारतीय दल के लिए रियो ओलंपिक्स में बुधवार का दिन काफी अच्छा बीत सकता हैं क्योंकि पूरे दिन में 7 स्पर्धाओं में एथलीटों को हिस्सा लेना है। जीतू राय पुरुष 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा से पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे जिन्हें प्रकाश नान्जप्पा का भी साथ मिलेगा। बोमबायाला देवी और दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत आर्चरी राउंड ऑफ 64 में हिस्सा लेंगे। दत्तु भोकानल रोइंग की सी/डी सिंगल्स स्कल्स सेमीफाइनल में हिस्सा लेकर अपनी रैंकिंग सुधारना चाहेंगे। भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगी। मनोज कुमार अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। नोट : सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और हॉटस्टार।कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है। जिन स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट शामिल हैं, उसका प्रसारण डीडी के राष्ट्रीय चैनल पर भी होगा।