Rio Olympics 2016: 12 अगस्त 2016 - आज होने वाले भारतीय एथलीटों के मुकाबलों के समय और टीवी प्रसारण की जानकारी

सभी समय भारतीय समयानुसार हैं। परिस्थितियों को देखते हुए समय में फेरबदल संभव हैं : गोल्फ स्पर्धा : पुरुष व्यक्तिगत राउंड 2 एथलीट शामिल : अनिर्बान लाहिरी, एसएसपी चौरसिया समय : शाम 4 बजे


शूटिंग

स्पर्धा : पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन क्वालीफ़ायर्स एथलीट शामिल : चैन सिंह, गगन नारंग समय : शाम 5:30 स्पर्धा : पुरुषों की स्कीट शूटिंग क्वालीफ़ायर्स एथलीट शामिल : मेराज अहमद खान समय : शाम 6 बजे स्पर्धा : पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन का फाइनल राउंड समय : शाम 7:30 स्पर्धा : पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल शूटिंग क्वालिफिकेशन स्टेज 1 एथलीट शामिल : गुरप्रीत सिंह समय : शाम 8:45


बैडमिंटन

स्पर्धा : महिला डबल्स ग्रुप ए vs नीदरलैंड्स मैच : ज्वाला गुट्टा/अश्विनी पोनप्पा vs सेलेना पिएक। एफ्फे मस्केंस समय : शाम 5:30 स्पर्धा : पुरुष डबल्स ग्रुप डी vs चीन मैच : सुमीत रेड्डी/मनु अत्री vs चाय बियाओ/ होंग वेई समय 7:50


आर्चरी

स्पर्धा : पुरुष व्यक्तिगत प्री-क्वार्टरफाइनल vs दक्षिण कोरिया मैच अतानु दास vs ली सुंग-युन समय : शाम 5:43 स्पर्धा : पुरुष व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल्स समय : रात 11:30 स्पर्धा : पुरुष व्यक्तिगत सेमीफाइनल्स स्पर्धा : देर रात 12:25 स्पर्धा : पुरुष व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच समय : देर रात 12:57 स्पर्धा : पुरुष व्यक्तिगत फाइनल समय : देर रात 1:13


एथलेटिक्स

स्पर्धा : महिला शॉटपुट ग्रुप बी क्वालीफ़ायर्स एथलीट शामिल : मनप्रीत कौर समय : शाम 6:35 स्पर्धा : पुरुष 800 मीटर हीट 3 एथलीट शामिल : जिनसन जोन्सन समय : शाम 6:58 स्पर्धा : डिस्कस थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप बी क्वालीफ़ायर्स एथलीट शामिल : विकास गौड़ा समय : शाम 7:25 स्पर्धा : पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल एथलीट शामिल : कृष्णन गणपति, गुरमीत सिंह, मनीष सिंह समय : रात 11 बजे स्पर्धा : पुरुषों की लांग जंप क्वालीफ़ायर्स एथलीट शामिल : अंकित शर्मा समय : 13 अगस्त को सुबह 5:50 स्पर्धा : पुरुषों की 400 मीटर राउंड 1 हीट 7 एथलीट शामिल : मोहम्मद अनस समय : 13 अगस्त को सुबह 6:23 स्पर्धा : महिला शॉटपुट फाइनल्स समय : 13 अगस्त को सुबह 6:30


हॉकी

स्पर्धा : पुरुष ग्रुप बी मैच : भारत vs कनाडा समय : शाम 9 बजे


रोइंग

स्पर्धा : पुरुष सिंगल्स स्कल्स सेमीफाइनल्स (सी/डी 2) एथलीट शामिल : दत्तु भोकानल समय : शाम 9:20


बॉक्सिंग

स्पर्धा : पुरुष, मिडल 75 किग्रा राउंड ऑफ 16 vs तुर्की मैच : विकास कृषण यादव vs सिपाल ओंदर समय : देर रात 3:30


टेनिस

स्पर्धा : मिक्स्ड डबल्स मैच : सानिया मिर्ज़ा/ रोहन बोपन्ना vs हीदर वॉटसन/एंडी मरे समय : देर रात 1 बजे


हम अब रियो ओलंपिक्स 2016 के अंतिम सप्ताह में प्रवेश करने के करीब हैं। अलग स्पर्धाओं में कई रिकार्ड्स टूट चुके हैं जबकि भारत ने भी आश्चर्यजनक रूप से चुनिंदा अच्छे प्रदर्शन किए हैं। रोवर दत्तु भोकानल उनमें से एक हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अचंभित किया है। बहुत ही गरीबी से उठकर दत्तु अब सबसे बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। दत्तु भोकानल ओलंपिक्स के 8वें दिन सी/डी सेमीफाइनल राउंड में हिस्सा लेंगे। सातवें दिन गोल्ड का विश्व गेम्स में फिर परिचय हुआ और अब 12 अगस्त को उसका राउंड 2 जारी रहेगा। भारत के अनिर्बान लाहिरी और एसएसपी चौरसिया एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करने के लिए एक्शन में दिखेंगे। आठवें दिन एथलेटिक्स की शुरुआत होगी और भारत के कई प्रतियोगी अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। 34 एथलीटों में से 8 आज भाग लेंगे। मनप्रीत कौर महिला शॉटपुट में हिस्सा लेंगी जबकि विकास गौड़ा पुरुष डिस्कस थ्रो में भाग लेंगे। तीन भारतीय पुरुषों की 20 किमी पैदलचाल में हिस्सा लेंगे जबकि स्प्रिंटर्स जिंसन जोन्सन और मोहम्मद अनस पुरुषों की 800 मीटर और 400 मीटर दौड़ में भाग लेंगे। अंकित शर्मा पुरुषों की लांग जंप स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। आर्चर अतानु दास अब क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का पूरा जोर लगाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications