Rio Olympics 2016: 13 अगस्त 2016 - आज होने वाले भारतीय एथलीटों के मुकाबलों के समय और टीवी प्रसारण की जानकारी

परिस्थिति के हिसाब से समय में फेरबदल हो सकते हैं : टेनिस स्पर्धा : मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल मैच : सानिया मिर्ज़ा/रोहन बोपन्ना vs वीनस विलियम्स/राजीव राम समय : देर रात 12:30


एथलेटिक्स

स्पर्धा : महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज क्वालिफिकेशन भारतीय शामिल : ललिता बाबर, सुधा सिंह समय : शाम 6:35 स्पर्धा : महिला 400 मीटर क्वालिफिकेशन भारतीय एथलीट : निर्मला शेओरण समय : शाम 7:30


बैडमिंटन

स्पर्धा : महिला डबल्स ग्रुप ए मैच : ज्वाला गुट्टा/अश्विनी पोनप्पा vs पुटिता सुपजिराकुल/सपसिरी टाएराटनचाय समय : शाम 7:15


गोल्फ

स्पर्धा : पुरुष व्यक्तिगत राउंड 3 एथलीट : अनिर्बान लाहिरी, एसएसपी चौरसिया समय : शाम 4 बजे


हॉकी

मैच : भारतीय महिला हॉकी टीम vs अर्जेंटीना शाम : शाम 7:30 बजे


रोइंग

स्पर्धा : पुरुष सिंगल स्कल्स सी फाइनल भारतीय शामिल : दत्तु भोकानल समय : शाम 6:20


शूटिंग

स्पर्धा : पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल, क्वालिफिकेशन, सेकंड स्टेज भारतीय एथलीट शामिल : गुरप्रीत सिंह समय : शाम 5:30


स्पर्धा : पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल समय : शाम 9 बजे


स्पर्धा : पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन, दूसरा दिन भारतीय शामिल : मेराज अहमद खान समय : शाम 6 बजे


स्पर्धा : पुरुष स्कीट सेमीफाइनल समय : रात 11 बजे


स्पर्धा : पुरुष स्कीट कांस्य पदक मैच समय : रात 11:45


स्पर्धा : पुरुष स्कीट फाइनल समय : रात 11:55


रियो ओलंपिक्स 2016 के 8वें दिन भी भारत के पदक का इंतजार बरकरार रहा। अब 9वें दिन पदक की आस पूरी हो सकती है। गुरप्रीत सिंह और मेराज अहमद खान क्रमशः 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन और पुरुष स्कीट स्पर्धा में हिस्सा लेंगे तथा दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। एथलेटिक्स के सदस्य भी स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। ललिता बाबर 3000 मीटर स्टीपलचेज और निर्मल शेओरण महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। दत्तु भोकानल की प्रेरक कहानी पुरुष सिंगल स्कल्स के सी फाइनल में भी जारी रहेगी। महिला डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा अपने आखिरी ग्रुप मैच में साख बचाने के लिए उतरेंगी। उनका मुकाबला पुटिता सुपजिराकुल/सपसिरी टाएराटनचाय से होगा। महिला हॉकी टीम भी अर्जेंटीना के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलकर साख बचाना चाहेगी। नोट : सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और हॉटस्टार।कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है। जिन स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट शामिल हैं, उसका प्रसारण डीडी के राष्ट्रीय चैनल पर भी होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now