परिस्थिति के हिसाब से समय में फेरबदल हो सकते हैं : गोल्फ स्पर्धा : पुरुष फाइनल राउंड एथलीट शामिल : अनिर्बान लाहिरी, एसएसपी चौरसिया समय : दोपहर 3:30
बैडमिंटन स्पर्धा : महिला सिंगल्स ग्रुप जी vs यूक्रेन मैच : साइना नेहवाल vs मारिया लिटिना समय : शाम 5:25 पुरुष सिंगल्स ग्रुप एच vs स्वीडन मैच : किदम्बी श्रीकांत vs हेनरी हर्सकाईनेन समय : शाम 7:10 स्पर्धा : महिला सिंगल्स ग्रुप एम vs कनाडा मैच : पीवी सिंधु vs मिचेल ली समय : शाम 7:45
टेनिस मिक्स्ड डबल्स कांस्य पदक मैच - सानिया मिर्ज़ा/रोहन बोपन्ना समय: रात 8.30 बजे
Advertisement
एथलेटिक्स स्पर्धा : महिला मैराथन एथलीट शामिल : कविता राउत, ओपी जैशा समय : शाम 6 बजे
हॉकी स्पर्धा : पुरुष टूर्नामेंट क्वार्टरफाइनल मैच : भारत vs बेल्जियम समय : शाम 9 बजे
बॉक्सिंग स्पर्धा : पुरुष लाइट वेल्टर 64 किग्रा राउंड ऑफ 16 vs उज्बेकिस्तान मैच : मनोज कुमार vs फज्लिद्दीन गैब्नाज़रोव समय : रात 9:45
जिमनास्टिक्स स्पर्धा : महिला वॉल्ट फाइनल एथलीट शामिल : दीपा कर्माकर समय : रात 11:45
रियो में भारत के पहला पदक हासिल करने का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारतीय बैडमिंटन को पुरुष और महिला डबल्स में निराशा हाथ लगी है और अब सिंगल्स में उसके पदक हासिल करने की उम्मीदें जीवित हैं। तीनों सिंगल्स शटलर्स साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और किदम्बी श्रीकांत अपने-अपने ग्रुप मैच में भाग लेंगे। तीनों ही शटलरों ने अपने पहले मुकाबले जीते हैं और सभी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। दीपा कर्माकर ने इतिहास वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश करके इतिहास जरुर रचा है, लेकिन अब उनकी कोशिश देश को गौरवान्वित करने की होगी। हालांकि उन्हें प्रतिस्पर्धा कड़ी मिलना है, लेकिन भारतीय जिमनास्ट ने अब तक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और वह पदक हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी। शूटिंग में भारत को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है और अब चैन सिंह व गगन नारंग राइफल स्पर्धा में पदक के सूखे को खत्म करने के लिए निशाना साधेंगे। पुरुष हॉकी टीम को क्वार्टरफाइनल्स में बेल्जियम से कड़ी चुनौती मिलेगी और उनका लक्ष्य सेमीफाइनल में प्रवेश करने का होगा। सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना भी एक्शन में दिखेंगे। यह मिक्स्ड डबल्स जोड़ी कांस्य पदक हासिल करने के लिए मुकाबला करेगी। नोट : सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और हॉटस्टार.कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है। जिन स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट शामिल हैं, उसका प्रसारण डीडी के राष्ट्रीय चैनल पर भी होगा।
Published 14 Aug 2016, 03:50 IST