परिस्थिति के हिसाब से समय में फेरबदल हो सकते हैं : एथलेटिक्स स्पर्धा : पुरुष ट्रिपल जम्प क्वालिफिकेशन ग्रुप ए और ग्रुप बी एथलीट शामिल : रंजित माहेश्वरी समय : शाम 6 बजे स्पर्धा : महिला 200 मीटर राउंड 1 हीट 1-6 एथलीट शामिल : स्रबानी नंदा समय : शाम 6:05, 6:13, 6:21, 6:29, 6:37, 6:45 स्पर्धा : महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस फाइनल एथलीट : ललिता बाबर समय : शाम 7:45 स्पर्धा : महिला डिस्कस थ्रो क्वालीफ़ायर्स ग्रुप ए और ग्रुप बी एथलीट शामिल : सीमा पूनिया समय : 16 अगस्त को सुबह 5 बजे ,6:20
बैडमिंटन
स्पर्धा : प्री क्वार्टरफाइनल मैच : किदम्बी श्रीकांत vs येन ओ योर्गेंसन समय : शाम 5.30 बजे स्पर्धा : प्री क्वार्टरफाइनल मैच : पीवी सिंधु vs ताई जू-यिंग समय : 16 अगस्त को सुबह 2 बजे
बॉक्सिंग
स्पर्धा : पुरुष मिडल 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल vs उज्बेकिस्तान मैच : विकास कृषण vs मेलिकुज़ेव बेक्तेमिर समय : 16 अगस्त को सुबह 3:15
रेसलिंग
स्पर्धा : पुरुष 85 1/8 फाइनल एथलीट : रविंदर खत्री समय : शाम 6:30 बजे
आज भारत का स्वंत्रता दिवस है और रियो में एथलीट्स को भी इस बात का ध्यान है। वह आज शानदार प्रदर्शन करके देशवासियों को खुश होने का मौका देना चाहेंगे। साइना नेहवाल के बाहर होने के बाद भारतीय दल के पास पदक जीतने वाले बहुत ही कम उम्मीद्वार बचे हैं। अब तक सबसे बड़ी निराशा शूटिंग में मिली है। ओलंपिक्स में आज सबसे ज्यादा एथलेटिक्स की स्पर्धाएं देखने को मिलेंगी। भारत ज्यादा स्पर्धाओं में नजर नहीं आएगा। हालांकि हमने इतिहास बनते देखा जब ललिता बाबर ओलंपिक रेस के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बनी। उनसे पहले पीटी उषा ने यह उपलब्धि हासिल की थी। ललिता महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस के फाइनल में भाग लेंगी। रंजित माहेश्वरी पुरुषों की ट्रिपल जम्प स्पर्धा में भाग लेंगे जबकि स्रबानी नंदा महिलाओं की 200 मीटर रेस में हिस्सा लेंगी। अभी उनके ड्रॉ की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और इसलिए अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी या नहीं। सीमा पूनिया डिस्कस थ्रो में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। हालांकि भारतीय समयानुसार उनकी स्पर्धा 16 अगस्त की सुबह होगी। विकास कृषण मुक्केबाजी में भारत के पदक की उम्मीद को जीवित रखने के लिए जी जान लगाएंगे। नोट : सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और हॉटस्टार.कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है। जिन स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट शामिल हैं, उसका प्रसारण डीडी के राष्ट्रीय चैनल पर भी होगा।