गोल्फ स्पर्धा : अदिति अशोक समय : शाम 4 बजे
बैडमिंटन
स्पर्धा : पुरुष सिंगल्स क्वार्टरफाइनल vs चीन मैच : किदम्बी श्रीकांत vs लिन डान समय : शाम 5:50
एथलेटिक्स
स्पर्धा : महिला 800 मीटर राउंड 1 हीट 1-6 एथलीट : टिंटु लुका समय : शाम 7:25, 7:33, 7:41, 7:49, 7:57, 8:05
रेसलिंग
स्पर्धा : महिला 48 किग्रा राउंड ऑफ 16 विनेश फोगट vs एमिलिया एलिना वीयूसी समय : शाम 7:02 स्पर्धा : महिला 58 किग्रा क्वालिफिकेशन मैच : साक्षी मालिक vs जोहाना मैटसन समय : शाम 6:38
रियो ओलंपिक्स में भारत के पदकों का सूखा बरकरार है। भारतीय दल के बड़े सितारे अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं, लेकिन कुछ सितारों ने अपनी काबिलियत से सबको प्रभावित किया है। दत्तु भोकानल, दीपा करमाकर और ललिता बाबर से इतनी उम्मीदें नहीं थी, लेकिन उन्होंने अपना लोहा मनवाया। हालांकि ओलंपिक्स में भारत का सबसे बड़ा दल गया, लेकिन अब तक एक भी एथलीट पोडियम पर खड़ा नहीं हुआ। कुछ एथलीट पदक के करीब जरुर पहुंचे, लेकिन अंतिम समय में उनके हाथ निराशा लगी। ओलंपिक्स के 12वें दिन भारतीय दर्शकों को कम ही स्पर्धाएं देखने को मिलेंगी। किदम्बी श्रीकांत को अब चीन के लिन डान से मुकाबला खेलना है। श्रीकांत का टूर्नामेंट में यह बहुत ही कड़ा मैच है। हालांकि श्रीकांत के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने पिछले मैच में विश्व रैंकिंग में पांचवे स्थान पर काबिज डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन को सीधे सेटों में हराया था। रियो ओलंपिक्स में भारत के सबसे युवा भागीदारों में से एक अदिति अशोक महिलाओं की गोल्फ स्पर्धा के पहले दौर में हिस्सा लेंगी। उनसे आगे बढ़ने की बहुत उम्मीद हैं। टिंटु लुका महिलाओं की 800 मीटर रेस में हिस्सा लेंगी। नोट : सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और हॉटस्टार.कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है। जिन स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट शामिल हैं, उसका प्रसारण डीडी के राष्ट्रीय चैनल पर भी होगा।