परिस्थिति के हिसाब से समय में फेरबदल हो सकते हैं : गोल्फ स्पर्धा : महिला व्यक्तिगत राउंड 3 भारतीय एथलीट : अदिति अशोक समय : शाम 4 बजे
एथलेटिक्स स्पर्धा : पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल भारतीय एथलीट : संदीप कुमार, मनीष सिंह समय : शाम 4:30 बजे
रेसलिंग स्पर्धा : पुरुष 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 भारतीय एथलीट : संदीप तोमर समय : शाम 6:46
Advertisement
एथलेटिक्स स्पर्धा : महिला 20 किमी पैदल चाल, फाइनल भारतीय एथलीट : खुशबीर कौर, सपना पूनिया समय : रात 11 बजे स्पर्धा : महिला 4*400 मीटर रिले, राउंड 1, हीट 2 भारतीय एथलीट : अश्विनी अकुंजी, पूवंमा राजू मचेत्तिरा, जिसना मैथ्यू, देबश्री मजुमदार, निर्मला शेओरण, अनिल्दा थॉमस समय : 19 अगस्त को सुबह 5:10 स्पर्धा : पुरुष 4*400 मीटर रिले, राउंड 1 भारतीय एथलीट शामिल : मोहम्मद अनस, अय्यास्वामी धारण, ललिता माथुर, कुन्हु मोहम्मद, मोहन कुमार राजा और राजीव अरोकिया समय : 19 अगस्त को सुबह 5:40 बजे
भारतीय प्रशंसकों को रियो ओलंपिक्स के 14वें दिन का बेसब्री से इंतजार होगा क्योंकि वह इतिहास बनते देखना चाहेंगे। पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में महिला सिंगल्स के फाइनल में कदम रख दिया है और उनका मुकाबला विश्व की नंबर एक स्पेन की कैरोलिना मरीन से होगा। भारत की महिला और पुरुष टीमें 4*400 मीटर की रिले में हिस्सा लेंगी और उनसे भी चमत्कार की उम्मीद की जा रही है। अदिति अशोक गोल्फ स्पर्धा के तीसरे राउंड में हिस्सा लेंगी और अब तक प्रभावी प्रदर्शन करने वाली अशोक की नजरें भी पदक पर अटकी होंगी। अब पुरुष रेसलिंग का रोमांच भी शुरू होगा जिसमें संदीप तोमर भी 57 किग्रा वर्ग में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। खुशबीर कौर और सपना पूनिया पैदल चाल के फाइनल में हिस्सा लेंगी जबकि पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल में संदीप कुमार व मनीष सिंह नजर आएंगे। नोट : सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और हॉटस्टार.कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है। जिन स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट शामिल हैं, उसका प्रसारण डीडी के राष्ट्रीय चैनल पर भी होगा।
Published 19 Aug 2016, 03:39 IST