रेसलिंग स्पर्धा : पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा क्वालिफिकेशन्स vs मंगोलिया मैच : योगेश्वर दत्त vs गंजोरिगीं मंदाख्नारण समय : शाम 5 बजे
स्पर्धा : पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा राउंड ऑफ 16 समय : शाम 7:00, 7:10, 7:20, 9:15, 9:30
स्पर्धा : पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा क्वार्टरफाइनल्स समय : शाम 7:30, 7:40, 9:45
स्पर्धा : पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल्स समय : शाम 8:10, 8:30, 9:55, 10:05
स्पर्धा : पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा फाइनल स्वर्ण पदक मैच समय : रात 10:05
एथलेटिक्स स्पर्धा : पुरुषों की मैराथन भारतीय एथलीट : गोपी थोंनाकल, खेता राम, नितेंद्र सिंह रावत समय : शाम 6 बजे
रियो ओलंपिक का आज आखिरी दिन है और भारत के पास आज पदक जीतने का प्रबल मौका भी है। भारतीय एथलीटों ने अपनी प्रतिभा विश्वस्तर पर दर्शाई और टोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक्स के लिए पदक के दावेदारों में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। बहरहाल, अंतिम दिन भारत के चार एथलीट हिस्सा लेंगे। हमने रेसलिंग में साक्षी मलिक की बदौलत पदक जीत ही लिया है और अब योगेश्वर दत्त की बारी है। वह रियो ओलंपिक्स में भारत के पदक की संख्या बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे। हरियाणा राज्य ने देश को पहले भी कई दिग्गज पहलवान दिए हैं और दत्त का भी यह गृहनगर है। योगेश्वर ने 2012 लंदन ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीता था। इस वर्ग में योगेश्वर को सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है क्योंकि ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स व इंचियोन एशियन गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। रेसलिंग में दूसरे पदक की आस करना गलत नहीं होगा। योगेश्वर भी देशवासियों को खुश करके रियो ओलंपिक्स के सफर को सुखद समाप्त करना चाहेंगे। योगेश्वर का पहला मुकाबला मंगोलिया के गंजोरिगीं मंदाख्नारण से होगा। मंदाख्नारण ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीता था। 2010 एशियन गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। अन्य प्रतियोगिता में भारतीय नजर आएंगे उसमें पुरुषों की मैराथन शामिल है। मैराथन में खेता राम, नितेंद्र सिंह रावत और गोपी थोंनाकल हिस्सा लेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि रियो ओलंपिक्स का समापन शानदार अंदाज में करें। नोट : सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और हॉटस्टार.कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है। जिन स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट शामिल हैं, उसका प्रसारण डीडी के राष्ट्रीय चैनल पर भी होगा।