Rio Olympics 2016: फुटबॉल जगत के 5 बड़े नाम जो इस समर ओलंपिक्स में दिखेंगे

160422581-1469126688-800

ब्राज़ील के रियो डी जनेरो शहर में 5 अगस्त से 21 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होनेवाला है। यहाँ पर 26 वीं बार फुटबॉल के खेल का भी आयोजन होगा। हालांकि अभी कुछ हफ्ते पहले कोपा अमेरिका और UEFA यूरो कप खत्म हुआ है, इसलिए ज्यादातर बड़े नाम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन फुटबाल के इतिहास को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कुछ स्टार्स होंगे, जो ब्राज़ील का दर्शकों को अपनी प्रतिभा से मनोरंजन करेंगे। हम यहाँ पर ऐसे ही 5 बड़े फुटबॉल खिलाडियों के बारे में चर्चा करेंगे, जो इस ओलंपिक्स में अपना जादू बिखेर सकते हैं: #1 नेमार (ब्राज़ील) ब्राज़ील का ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी लंदन ओलंपिक्स 2012 के बाद चमक कर सबके सामने आया। अपने खेल के कारण अपना बड़ा नाम बनाने वाले कुछ खिलाडियों में से एक है नेमार। उनके क्लब ने उन्हें कोपा अमेरिका में हिस्सा लेने नहीं दिया था। हालांकि खेलों के मेले, ओलंपिक में उनके क्लब ने उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दे दिया था। नेमार का प्रदर्शन उनके पूर्व क्लब सैंटोस और अब बार्सिलोना ने उन्हें एक लोकप्रिय खिलाडी बना दिया है। स्पैनिश कप जीत के साथ ही उनकी लोकप्रियता में और बृद्धि हुई है। अपने क्लब के लिए पिछले 100 मैचों में 70 गोल करनेवाले नेमार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे सबसे बड़े फुटबॉलर हैं। देखते हैं कि क्या वो अपने दम पर अपनी टीम को पदक दिलवा पाते हैं या नहीं। #2 मैनुएल लंजिनी (अर्जेंटीना) 526572088-1469126755-800 मैनुएल लंजिनी अटैक करनेवाले खिलाड़ी हैं जो प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम यूनाइटेड की ओर से खेलते हैं। यूरोप की इस क्लब ने पिछले साल अर्जेंटीना के इस खिलाडी को UAE की क्लब अल जज़ीरा से लोन पर लिया था। वहां पर मैनुएल लंजिनी ने एक सीजन बिताया था। सीजन के शुरुआत में ही सभी को इस खिलाडी की काबिलियत का पता चला। मैनेजर सैल्वें बिलिक ने इस 23 वर्षीय खिलाडी का सही इस्तेमाल क़िया। लंजिनी ने बढ़िया काबिलियत दिखाई और हमेशा डिफेंडर को चकमा देकर पीछे निकल जाते थे। अभी ट्रांसफर विंडो खुला है इसलिए इस प्रतिभाशाली खिलाडी पर कई मैनेजर्स और टीम की नज़र होगी। हालांकि वेस्ट हैम पहले ही कह चुकी है कि वें इन्हें नहीं बेचेंगे। उनके भविष्य के क्लब के बारे में अभी कुछ पक्का नहीं है लेकिन इस समर ओलंपिक्स में वें अर्जेंटीना की ओर से खेलेंगे और उनसे सभी को कई उम्मीदें होंगी। लंदन के क्लब के लिए लंजिनी ने 30 मैच में 7 गोल कर चुके हैं। इसलिए अर्जेंटीना की टीम भी उनसे रियो ओलंपिक के दौरान अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। #3 डगलस कोस्टा (ब्राजील) 497587750-1469127258-800 बायर्न म्यूनिख को ट्रांसफर विंडो के शुरू में ही सभी बड़ी ट्रांसफर्स करने के लिए जाना जाता है। ऐसा ही एक ट्रांसफर था पिछले साल डगलस कोस्टा का। इस ब्राज़ीलियाई खिलाड़ी को उनके पिछले क्लब शख्तार डोनेट्स्क से 30 मिलियन € में ख़रीदा था। हालांकि अभी तक दर्शकों को उनका ज्यादा खेल देखने नहीं मिला। लेकिन बायर्न से जुड़ने के बाद सभी को उनकी सही काबिलियत दिखाई दी। मौजूदा समय में कुछ ही खिलाडी है जो उनकी पासिंग और ड्रिब्लिंग स्किल की बराबरी कर सकें। बवेरियन क्लब में उन्होंने अपनी गोल करने की भूख बढ़ाई। नए सीजन में नए कोच कार्लो एन्सेलोटी के साथ खेलने के बाद उनका प्रदर्शन और अच्छा होगा। लेकिन उसके पहले भी उन्हें और कई काम करने हैं। ओलंपिक्स में ब्राज़ील की टीम में तीन ज्यादा उम्र वाले खिलाडियों में से एक कोस्टा भी हैं। उन्हें नेमार और बाकि युवा खिलाड़ियों का भरपूर साथ मिलेगा। इसलिए कोस्टा ओलंपिक के सबसे अच्छे खिलाडी बन सकते हैं। #4 स्वेन बेंडर (जर्मनी) 545686260-1469127329-800 फुटबॉल के कई जानकार स्वेन बेंडर को ओलंपिक में हिस्सा ले रहे फुटबॉल खिलाड़ियों में से सबसे ऊपर भले ही न आंके। लेकिन पिछले सात सालों से वें बॉरूसिया डॉर्टमंड के वें एक मजबूत डिफेंडर बनकर उभरे हैं। बेंडर साल 2009 में लोअर जर्मन क्लब 1860 म्युन्केन से डॉर्टमंड में आएं। उसके बाद से बेंडर मुख्य टीम का हिस्सा बन गए और 152 मैच खेल चुके हैं। वे मिडफ़ील्ड में खेलते हैं और विरोधी टीम को आगे बढ़ने से रोकते हैं। डॉर्टमंड का ये खिलाड़ी ओलंपिक में जर्मन टीम का हिस्सा होंगे। वें यूरो कप में जर्मन टीम का हिस्सा नहीं थे। वहां पर उनके साथ उनके जुड़वे भाई लार्स भी होंगे। दोनों भाई जर्मन टीम के मुख्य सादस्य होंगे और ब्राज़ील में उन्हें ग्रुप स्टेज के दौरान फिजी, दक्षिण कोरिया और मेक्सिको से सामना होगा। बेंडर ओलंपिक में हिस्सा ले रही जर्मनी की टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्हें रियो में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वें अपना नाम बना पाए और मुख्य टीम का हिस्सा बने। #5 मारक्विनहोस (ब्राजील) 525100932-1469127400-800 PSG के मारक्विनहोस इस सूची के सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं। इस सूची में वें एकमात्र खिलाड़ी हैं जो ओवर ऐज नहीं है। वें डिफेंडर हैं जो सेंटर और राईट बैक की पोजीशन पर खेल सकते हैं। ये ब्राज़ीलियाई खिलाड़ी एक बड़े क्लब के लिए खेलते हैं, इसलिए ये कहा जा सकता है कि उनका नाम बड़ा है। PSG के लिए वें 75 मैच खेल चुके हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने ब्राज़ील की सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वें ब्राज़ील की ओर पिछले बार के कोपा अमेरिका में खेल चुके हैं। इस साल के कोप अमेरिका के लिए भी उन्हें टीम में शामिल किया गया था। उन्हें PSG की चैंपियंस लीग और लीग 1 की टीम में भी शामिल किया गया था। ज्यादातर ब्राज़ीलियाई खिलाड़ी की तरह ही इस युवा खिलाड़ी की ताकत है उनकी तेज़ी। अटैक करते समय वें विरोधी डिफेंडर के पार जा सकते हैं और डिफेन्स के समय विरोधी को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं। ओलंपिक के समय वें अपने क्लब का पूरा अनुभव इस्तेमाल करेंगे। वें दुनिया के विश्वस्तरीय खिलाडियों के साथ खेल चुके हैं, इसलिए इस ओलंपिक में उन्हें रोकना मुश्किल काम होगा। लेखक: देवांश सिंघानिया, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications