ब्राज़ील के रियो डी जनेरो शहर में 5 अगस्त से 21 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होनेवाला है। यहाँ पर 26 वीं बार फुटबॉल के खेल का भी आयोजन होगा। हालांकि अभी कुछ हफ्ते पहले कोपा अमेरिका और UEFA यूरो कप खत्म हुआ है, इसलिए ज्यादातर बड़े नाम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।
लेकिन फुटबाल के इतिहास को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कुछ स्टार्स होंगे, जो ब्राज़ील का दर्शकों को अपनी प्रतिभा से मनोरंजन करेंगे।
हम यहाँ पर ऐसे ही 5 बड़े फुटबॉल खिलाडियों के बारे में चर्चा करेंगे, जो इस ओलंपिक्स में अपना जादू बिखेर सकते हैं:#1 नेमार (ब्राज़ील)
ब्राज़ील का ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी लंदन ओलंपिक्स 2012 के बाद चमक कर सबके सामने आया। अपने खेल के कारण अपना बड़ा नाम बनाने वाले कुछ खिलाडियों में से एक है नेमार।
उनके क्लब ने उन्हें कोपा अमेरिका में हिस्सा लेने नहीं दिया था। हालांकि खेलों के मेले, ओलंपिक में उनके क्लब ने उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दे दिया था।
नेमार का प्रदर्शन उनके पूर्व क्लब सैंटोस और अब बार्सिलोना ने उन्हें एक लोकप्रिय खिलाडी बना दिया है। स्पैनिश कप जीत के साथ ही उनकी लोकप्रियता में और बृद्धि हुई है।
अपने क्लब के लिए पिछले 100 मैचों में 70 गोल करनेवाले नेमार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे सबसे बड़े फुटबॉलर हैं। देखते हैं कि क्या वो अपने दम पर अपनी टीम को पदक दिलवा पाते हैं या नहीं।