मैनुएल लंजिनी अटैक करनेवाले खिलाड़ी हैं जो प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम यूनाइटेड की ओर से खेलते हैं। यूरोप की इस क्लब ने पिछले साल अर्जेंटीना के इस खिलाडी को UAE की क्लब अल जज़ीरा से लोन पर लिया था। वहां पर मैनुएल लंजिनी ने एक सीजन बिताया था। सीजन के शुरुआत में ही सभी को इस खिलाडी की काबिलियत का पता चला। मैनेजर सैल्वें बिलिक ने इस 23 वर्षीय खिलाडी का सही इस्तेमाल क़िया। लंजिनी ने बढ़िया काबिलियत दिखाई और हमेशा डिफेंडर को चकमा देकर पीछे निकल जाते थे। अभी ट्रांसफर विंडो खुला है इसलिए इस प्रतिभाशाली खिलाडी पर कई मैनेजर्स और टीम की नज़र होगी। हालांकि वेस्ट हैम पहले ही कह चुकी है कि वें इन्हें नहीं बेचेंगे। उनके भविष्य के क्लब के बारे में अभी कुछ पक्का नहीं है लेकिन इस समर ओलंपिक्स में वें अर्जेंटीना की ओर से खेलेंगे और उनसे सभी को कई उम्मीदें होंगी। लंदन के क्लब के लिए लंजिनी ने 30 मैच में 7 गोल कर चुके हैं। इसलिए अर्जेंटीना की टीम भी उनसे रियो ओलंपिक के दौरान अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।