बायर्न म्यूनिख को ट्रांसफर विंडो के शुरू में ही सभी बड़ी ट्रांसफर्स करने के लिए जाना जाता है। ऐसा ही एक ट्रांसफर था पिछले साल डगलस कोस्टा का। इस ब्राज़ीलियाई खिलाड़ी को उनके पिछले क्लब शख्तार डोनेट्स्क से 30 मिलियन € में ख़रीदा था। हालांकि अभी तक दर्शकों को उनका ज्यादा खेल देखने नहीं मिला। लेकिन बायर्न से जुड़ने के बाद सभी को उनकी सही काबिलियत दिखाई दी। मौजूदा समय में कुछ ही खिलाडी है जो उनकी पासिंग और ड्रिब्लिंग स्किल की बराबरी कर सकें। बवेरियन क्लब में उन्होंने अपनी गोल करने की भूख बढ़ाई। नए सीजन में नए कोच कार्लो एन्सेलोटी के साथ खेलने के बाद उनका प्रदर्शन और अच्छा होगा। लेकिन उसके पहले भी उन्हें और कई काम करने हैं। ओलंपिक्स में ब्राज़ील की टीम में तीन ज्यादा उम्र वाले खिलाडियों में से एक कोस्टा भी हैं। उन्हें नेमार और बाकि युवा खिलाड़ियों का भरपूर साथ मिलेगा। इसलिए कोस्टा ओलंपिक के सबसे अच्छे खिलाडी बन सकते हैं।