फुटबॉल के कई जानकार स्वेन बेंडर को ओलंपिक में हिस्सा ले रहे फुटबॉल खिलाड़ियों में से सबसे ऊपर भले ही न आंके। लेकिन पिछले सात सालों से वें बॉरूसिया डॉर्टमंड के वें एक मजबूत डिफेंडर बनकर उभरे हैं। बेंडर साल 2009 में लोअर जर्मन क्लब 1860 म्युन्केन से डॉर्टमंड में आएं। उसके बाद से बेंडर मुख्य टीम का हिस्सा बन गए और 152 मैच खेल चुके हैं। वे मिडफ़ील्ड में खेलते हैं और विरोधी टीम को आगे बढ़ने से रोकते हैं। डॉर्टमंड का ये खिलाड़ी ओलंपिक में जर्मन टीम का हिस्सा होंगे। वें यूरो कप में जर्मन टीम का हिस्सा नहीं थे। वहां पर उनके साथ उनके जुड़वे भाई लार्स भी होंगे। दोनों भाई जर्मन टीम के मुख्य सादस्य होंगे और ब्राज़ील में उन्हें ग्रुप स्टेज के दौरान फिजी, दक्षिण कोरिया और मेक्सिको से सामना होगा। बेंडर ओलंपिक में हिस्सा ले रही जर्मनी की टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्हें रियो में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वें अपना नाम बना पाए और मुख्य टीम का हिस्सा बने।