#3 पिछले साल वें हैदराबाद में सानिया मिर्ज़ा टेनिस अकादमी से जुड़ गई और वहाँ से उनके करियर ने रफ़्तार पकड़ी। उनकी ट्रेनिंग सानिया मिर्ज़ा के पिता इमरान मिर्ज़ा लेते हैं। उनकी मदद से प्रार्थना थोम्बारे के प्रदर्शन में सुधार आया है। इसी के कारण वें 11 ख़िताब जीतने में सफल हुई। अपने करियर में 17 डबल और 3 सिंगल ख़िताब जीते। "राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी के बाद वें एक कदम आगे बढ़ गयी। इसलिए मैंने सानिया मिर्ज़ा ट्रेनिंग अकादमी से जुडी।"
Edited by Staff Editor