लिएंडर पेस/रोहन बोपन्ना vs मार्की मत्कोवस्की/लुकास कुबोट
1:30 A.M (7th Aug)
महिला डबल्स (युगल)
सानिया मिर्जा/प्रार्थना थोम्बरे vs झेंग शुई/पेंग शुई
टेबल टेनिस
समय (भारतीय समयानुसार)
स्पर्धा
मुकाबले
7:45 P.M
महिला सिंगल्स राउंड 1
मौमा दास vs डेनिएला डोडीन
8:30 P.M
महिला सिंगल्स राउंड 1
मनिका बत्रा vs कतरजीना ग्रजीबोव्सका- फ्रांक
12:30 A.M. (7th Aug)
पुरुष सिंगल्स राउंड 1
सौम्यजित घोष vs पडासक तन्विरियाचकुल
3:30 A.M. (7th Aug)
पुरुष सिंगल्स राउंड 1
अचंता शरथ कमल vs एड्रियन क्रिसन
5:00 AM(7th Aug)*
महिला सिंगल्स राउंड 2
मनिका बत्रा vs किम सोंग I
5:45 AM(7th Aug)*
महिला सिंगल्स राउंड 2
मौमा दास vs ली कीं
6:30 P.M(7th Aug)*
पुरुष सिंगल्स राउंड 2
सौम्यजित घोष vs जिओनिस पनजिओटिस
12:00 AM*
पुरुष सिंगल्स राउंड 2
शरथ कमल vs एमानुएल लेबेसन
भारोत्तोलन
समय (भारतीय समयानुसार)
स्पर्धा
भारतीय एथलीट शामिल
3:30 A.M. (7th Aug)
महिला 48 किग्रा
सिकोम मीराबाई चानू
अब इंतजार की घड़ी समाप्त होने जा रही है। हम ओलंपिक गेम्स के 31वें संस्करण में भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन देखने के बहुत करीब पहुंच गए हैं। इस लंबी प्रतियोगिता में 118 भारतीय एथलीट 15 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
रियो में भारत की ओर से प्रमुख स्पर्धाओं की शुरुआत अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पॉल से होगी, जो महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेंगी। दोनों से कॉमनवेल्थ गेम्स के जैसे ही शानदार प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद हैं, जहां अपूर्वी ने स्वर्ण जबकि अयोनिका ने रजत पदक जीता था।
भारतीय पुरुष टीम भी एक्शन में दिखेगी। जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह अपने पहले ओलंपिक्स में मेडल हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। उनसे देशवासियों को बहुत उम्मीदें हैं।
रोइंग स्पर्धा का शुभारंभ भी शनिवार को होगा जिसमें भारत की ओर से पुरुष सिंगल्स स्कल्स इवेंट में दत्तु भोकनल भाग लेंगे।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत पूल बी में आयरलैंड के खिलाफ करेगी। भारतीय टेनिस पुरुष और महिला डबल्स (युगल) की टीमें भी शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना का मुकाबला पोलैंड के मार्की मत्कोवस्की/लुकास कुबोट की जोड़ी से होगा जबकि सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोम्बरे की जोड़ी चीन की झेंग शुई/पेंग शुई से भिड़ेंगी।
टेबल टेनिस टीम का मुकाबला भी शनिवार को होगा। सभी 4 पैडलर- मनिका बत्रा, मौमा दस, सौम्यजित घोष और शरथ कमाल शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
नोट : सभी स्पर्धाओं का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार.को पर होगा। भारत के सभी केंद्रित स्पर्धाओं का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और डीडी नेशनल पर भी होगा।* भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी राउंड 2 के मुकाबले तभी खेल पाएंगे जब वह पहले दौर में जीत दर्ज करेंगे