महिला रैंकिंग राउंड में भारतीय टीम की निराशाजनक शुरुआत के बाद, तीनों महिलाएं रियो ओलंपिक्स के तीसरे दिन पदक जीतने की अपनी उम्मीदों को पक्का करने के इरादे से उतरेंगी। भारतीय दल का सबसे मजबूत पक्ष शूटिंग (निशानेबाजी) माना जा रहा है और आज उनके कई मुकाबले देखने को मिलेंगे।
महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पंजाब की हीना सिद्धू भाग लेंगी जबकि ट्रैप शूटर के क्वालिफिकेशन राउंड में कायनन चेनाई और मानवजीत सिंह संधू भाग लेंगे।
आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम से प्रेरणा लेकर महिला टीम जापान के खिलाफ अपने पहले ग्रुप मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।
भारत के लिए बहुत रोचक दिन बीतने वाला है।
क्वालिफिकेशन राउंड में एथलीटों के आगे बढ़ने की उम्मीदें हैं। गौर कीजिये आज होने वाले भारतीय एथलीटों के मुकाबलों और उनके टीवी पर प्रसारण के समय पर :
: सभी मुकाबलों के लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार।कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा देखे जा सकते हैं। जिस खेल में भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, उनका प्रसारण डीडी नेशनल पर होगा।