Rio Olympics 2016: 9 अगस्त 2016 - आज भारतीय एथलीटों के होने वाले मुकाबलों के समय और टीवी प्रसारण की जानकारी

रोइंग स्पर्धा : पुरुष एकल स्कल्स, क्वार्टरफाइनल भारतीय एथलीट : दत्तु भोकानल समय : शाम 5 बजे भारतीय समयानुसार


शूटिंग

स्पर्धा : महिला 25 मीटर पिस्टल, क्वालिफिकेशन भारतीय एथलीट : हीना सिद्धू समय : शाम 5:30 भारतीय समयानुसार


आर्चरी

स्पर्धा : पुरुष व्यक्तिगत, राउंड ऑफ 64 भारतीय एथलीट : अतानु दास समय : शाम 5:30 भारतीय समयानुसार


फील्ड हॉकी

स्पर्धा : पुरुष टूर्नामेंट, भारतीय एथलीट : भारत vs अर्जेंटीना, ग्रुप बी समय : शाम 7:30 भारतीय समयानुसार


बॉक्सिंग (मुक्केबाजी)

स्पर्धा : पुरुष मिडल 75 किग्रा, राउंड ऑफ क्वार्टरफाइनल भारतीय एथलीट : विकास कृषन समय : देर रात 2:30 भारतीय समयानुसार आज भाग ले रहे एथलीटों से आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद हैं। सटीक ड्रॉ में परिस्थिति के अनुसार फेरबदल संभव है :


भारत के पहले पदक का इंतजार चौथे दिन भी जारी रहा। चौथे दिन अभिनव बिंद्रा पदक की दौड़ से बहुत नजदीकी से चुके। अन्य भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। गगन नारंग 23वें स्थान पर रहे। इसके बाद पुरुष हॉकी में भारत को जर्मनी से अंतिम समय में 1-2 से शिकस्त झेलना पड़ी। इसके अलावा महिला आर्चरी की व्यक्तिगत स्पर्धा में लक्ष्मीरानी माझी को भी शिकस्त झेलना पड़ी। तैराकी में पुरुष हीट 1 में साजन और महिलाओं में शिवानी हार गई। अभिनव बिंद्रा ने शानदार खेल दिखाते हुए सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया था। वह फाइनल में भी पहले दूसरे स्थान पर पहुंचे थे, तब भारत की पहला पदक हासिल करने की आस जगी थी। मगर अंतिम शॉट ड्रॉ हुआ और लास्ट शूट में वह .5 अंक से पिछड़ कर बाहर हो गए। इसी के साथ अभिनव बिंद्रा का ओलंपिक में करियर का भी अंत हो गया। उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह ओलंपिक उनके करियर का आखिरी ओलंपिक होगा। अब रियो ओलंपिक्स के पांचवे दिन भारतीय एथलीटों को अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लेना है। रोइंग में दत्तु भोकानल पर उम्मीदें टिकी होंगी। वह क्वार्टरफाइनल में जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे। पुरुष आर्चर व्यक्तिगत स्पर्धा में अतानु दास पर नजरें टिकी होंगी। दास को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। हॉकी में पुरुष टीम को अपने पूरे दम-खम के साथ खेलना होगा। पीआर श्रीजेश को अपनी टीम से करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुक्केबाजी में विकास कृषन क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने का जोर लगाएंगे। नोट : सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा और हॉटस्टार.कॉम पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है। जिन स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट शामिल हैं, उसका प्रसारण डीडी के राष्ट्रीय चैनल पर भी होगा।

Edited by Staff Editor