भारत के जूडो खिलाड़ी अवतार सिंह ने रियो ओलंपिक 2016 के लिए जगह बना ली है, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय जुडोका बन गए हैं। अवतार सिंह को 90 किग्रा वर्ग के लिए रियो का टिकट मिला है। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाते हुए 182 प्वाइंट्स हासिल किए थे, जिसके आधार पर उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई किया। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय जूडो संघ की तरफ़ से जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में अवतार सिंह 79वें स्थान पर हैं, लेकिन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ये काफ़ी है। अवतार सिंह के लिए ये साल शानदार रहा है, जहां एशियन चैंपियंनशीप 2016 में इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अप्रैल में हुए इस इवेंट में अवतार सिंह ने चीन के रिगेडे बू को शिकस्त देकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। जहां उन्हें तज़ाकिस्तान के कोमरोनशोख उस्तोपिरियों के हाथों हार के बाद रेपेचेज राउंड खेलना पड़ा था। रेपेचेज में अवतार सिंह ने इरान के सईद मोरादी को शिकस्त देते हुए आख़िरी बाउट में चीन के ज़ुनज़ाओ चेंग के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। अवतार ने फरवरी में शिलांग में दक्षिण एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक और 2011 में एशियाई जूनियर जूडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। अब सभी की उम्मीदें रियो ओलंपिक में भी अवतार से होंगी कि वह भारत की झोली में एक पदक दिला सकें।