Rio Olympic 2016, चौथा दिन: अतानु दास और इंडियन हॉकी टीम चमकी, हीना सिद्धू हुई बाहर

रियो ओलंपिक का चौथा दिन भी भारतीय टीम के लिए मिला-जुला ही रहा और अभी भी भारत को अपने पहले मैडल का इंतज़ार है। हीना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल की तरह 25 मीटर एयर पिस्टल में भी निराश किया और वो क्वलिफ़िकेशन में 20वें स्थान पर रही। हॉकी जर्मनी से कल रात अंतिम मिनट में मैच गवाने के बाद इंडियन पुरुष हॉकी टीम ने इस प्रतियोगिता की अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अर्जेंटीना को 2-1 से हराया। भारत के लिए चिंग लिन साना और कोठाजीत सिंह ने गोल दागे। भारत का अगला मुक़ाबला अब नीदरलैंड्स के साथ 11 अगस्त को होगा। तीरंदाजी अतानु दास ने पुरुष सिंगल्स तीरंदाजी इवेंट के प्री क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने राउंड में 64 में नेपाल के जीतबहादुर मुकतान को हराया और राउंड में 32 में क्यूबा के एड्रिअन एंड्रेस को एक मुकाबले में 6-4 से हराया और अगले राउंड में जगह बनाई। दास का प्री क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबला 12 अगस्त को साउथ कोरिया के ली सेउंग युन के साथ होगा। रोइंग ओलंपिक में भारत के लिए प्रेरणास्रोत रहे दत्तू भोकानल अपने पहले ओलंपिक में पुरुष सिंगल्स स्कल्स में वो पदक जीतने में वो कामयाब नहीं हुए। क्वार्टर फ़ाइनल में उनका समय रहा 6:59:89 और अब बुधवार को वो शीर्ष 15 में रहने के लिए वो सिंगल्स स्कल्स सी/डी सेमी फ़ाइनल में उतरेंगे बॉक्सिंग विकास कृष्णन ने अपने बॉक्सिंग अभियान की शुरुआत जीत के साथ करी और यूनाइटिड स्टेटस के चार्लस कोनवेल को राउंड ऑफ 32 में 3-0 से हराया। अब प्री क्वार्टल फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला 13 अगस्त को टर्की के ओंडर सिपल के साथ होगा। रियो ओलंपिक के 5वें दिन भी कुछ शानदार मुक़ाबले देखने को मिलेंगे और इंडियन टीम पदक जीतने में भी कामयाब हो सकती है। लेखक- शंकर नारायण, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now