डोप टेस्ट में फेल होने के बाद नरसिंह यादव का नाम रियो ओलंपिक जाने वाले एथलीट्स की सूची से हटा दिया गया। रैसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI ) के अधिकारियों ने यूनाइटेड वर्ल्ड रैसलिंग को नरसिंह यादव की जगह परवीन राणा की खिलाने की सिफारिश की। ये सुशील कुमार के लिए एक बड़े धक्के की तरह हैं, क्योंकि वो ओलंपिक जाने का सपना देख रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार ने ओलंपिक के लिए ट्रेनिंग शुरु कर दी थी, क्योंकि उन्हें लगा था कि वो रियो जा सकते हैं। लेकिन बाद में यूनाइटेड वर्ल्ड रैसलिंग(UWW) ने अपनी वेबसाइट पर स्टेटमेंट जारी कर कहा कि नरसिंह यादव की जगह परवीन राणा रियो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। "नरसिंह यादव ने रियो ओलंपिक के लिए 2015 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया था। लेकिन अभी डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने उन्हें सस्पेंड किया हुआ है। हमनें भारतीय ओलंपिक संघ को पिछले हफ्ते सूचित कर दिया था कि नरसिंह यादव की जगह कोई दूसरा रैसलर रियो में हिस्सा ले सकता है। IOA ने हमें बताया कि 74 किलोग्राम वर्ग में नरसिंह यादव की जगह परवीन राणा हिस्सा लेंगे"। WFI के एक करीबी सूत्र ने स्पोर्ट्सकीडा़ को बताया, "हम इस भार वर्ग में कोई और विवाद नहीं चाहते। हमें पता है कि सुशील कुमार काफी समय से ट्रेनिंग नहीं कर रहे। हम किसी फिट कैंडीडेट का नाम ही आगे भेजना चाहते हैं। हमें पता है कि परवीन इस भार वर्ग में काफी मेहनत कर रहे हैं। UWW ने इससे ज्यादा समय न गवाते हुए परवीन को नाम को जल्द ही हरी झंडी दे दी। परवीन राणा के सेलेक्शन को लेकर अभी सुशील कुमार या उनके कोच का कोई बयान सामने नहीं आया है। राणा ने 2013 में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था।