ब्राज़ीलियन कल्चर के साथ मराकाना स्टेडियम, रियो डी जनेरियो में 2016 ओलिंपिक्स का उदघाटन समाहरोह हुआ। इस बार ओलिंपिक्स में पहली बार एक विस्थापित लोगों की टीम भी होगी। शुरुआत में केन्या के किपचोगे किएनो को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
80,000 सीट्स की क्षमता वाला ये स्टेडियम को काफी अच्छे तरीके से सजाया हुआ था। यहाँ कई लेज़र लाइट भी थी। फ्लोर भी काफी रंगो से भरा था। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया।
स्टेडियम का फ्लोर एक जंगल की तरह बन गया, और फिर ब्राज़ील की कई जनजतियों ने अपने ट्रेडिशनल परिधान में एक साथ डांस किया। अंत में ब्राज़ील के मैराथन धावक वैंदरली कोदिरिच लीमा ने इस बार की ओलिंपिक्स मशाल जलाई।
आइए देखते हैं इस बार ओपनिंग सैरेमनी की कुछ बेहतरीन फोटोज़ पर नज़र डालते हैं:
#1 फेमस क्राइस्ट स्टेचू पर फ़्रांस के आर्टिस्ट की स्पेशल लाइट्स
[caption id="attachment_50867" align="alignnone" width="800"]
1 / 20
NEXT
Published 06 Aug 2016, 15:06 IST