ब्राज़ीलियन कल्चर के साथ मराकाना स्टेडियम, रियो डी जनेरियो में 2016 ओलिंपिक्स का उदघाटन समाहरोह हुआ। इस बार ओलिंपिक्स में पहली बार एक विस्थापित लोगों की टीम भी होगी। शुरुआत में केन्या के किपचोगे किएनो को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 80,000 सीट्स की क्षमता वाला ये स्टेडियम को काफी अच्छे तरीके से सजाया हुआ था। यहाँ कई लेज़र लाइट भी थी। फ्लोर भी काफी रंगो से भरा था। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। स्टेडियम का फ्लोर एक जंगल की तरह बन गया, और फिर ब्राज़ील की कई जनजतियों ने अपने ट्रेडिशनल परिधान में एक साथ डांस किया। अंत में ब्राज़ील के मैराथन धावक वैंदरली कोदिरिच लीमा ने इस बार की ओलिंपिक्स मशाल जलाई। आइए देखते हैं इस बार ओपनिंग सैरेमनी की कुछ बेहतरीन फोटोज़ पर नज़र डालते हैं:
#1 फेमस क्राइस्ट स्टेचू पर फ़्रांस के आर्टिस्ट की स्पेशल लाइट्स
[caption id="attachment_50867" align="alignnone" width="800"] ये प्रतिमा ब्राज़ील की पहचान है[/caption]
#2 द काउंटडाउन
[caption id="attachment_50868" align="alignnone" width="800"] काउंटडाउन भी अलग तरीके से हुआ[/caption]
#3 शुरुआत में आतिशबाज़ी
[caption id="attachment_50869" align="alignnone" width="800"] शुरुआती फायरवर्क ने सबको अपनी तरफ आकर्षित किया[/caption]
#4 स्टेडियम में काफी भव्य आतिशबाज़ी
[caption id="attachment_50870" align="alignnone" width="594"] आतिशबाज़ी की कभी कमी नहीं रही[/caption]
#5 शांति संदेश
[caption id="attachment_50871" align="alignnone" width="800"] ओलिंपिक्स हमेशा सभी राजनीति से दूर शांति का संदेश देता रहा है[/caption]
#6 जंगल
[caption id="attachment_50873" align="alignnone" width="594"] लेज़र लाइट से जंगल बनाए गए[/caption]
#7 लोकल ट्राइब का परफॉर्मेंस
[caption id="attachment_50874" align="alignnone" width="800"] ब्राज़ील के आदिवासी अपने कल्चर के साथ[/caption]
#8 पुर्तगाली आक्रमण की झलकी
[caption id="attachment_50875" align="alignnone" width="594"] यहाँ ब्राज़ील का इतिहास भी दिखाया गया[/caption]
#9 ब्राज़ील के भीड़भाड़ वाले शहर
[caption id="attachment_50876" align="alignnone" width="800"] यहाँ दिखाया गया की कैसे ब्राज़ील के शहर विकसित हो रहे हैं[/caption]
*10 पैचवर्क कंट्री
[caption id="attachment_50878" align="alignnone" width="800"] स्टेडियम में एक और अलग झलक[/caption]
#11 ओलिंपिक्स सैरेमनी या गूगल मैप?
[caption id="attachment_50877" align="alignnone" width="594"] स्टेडियम की एक अलग एंगल से फोटो[/caption]
#12 लेजेंड्स
[caption id="attachment_50879" align="alignnone" width="594"] पुराने कुछ खिलाड़ियों की झलक[/caption]
#13 प्रतिस्पर्धा में भी सम्मान
[caption id="attachment_50880" align="alignnone" width="624"] नॉर्थ और साउथ कोरिया के खिलाड़ी सैल्फी लेते हुए[/caption]
#14 इतिहास के सबसे सफल ओलिंपियन
[caption id="attachment_50881" align="alignnone" width="800"] US टीम का नेतृत्व करते सबसे सफल ओलिंपयान माइकल फैल्प्स[/caption]
#15 आतिशबाज़ी में ओलिम्पिक रिंग्स
[caption id="attachment_50882" align="alignnone" width="800"] आसमान में भी ओलिंपिक्स का लोगो बनाया गया[/caption]
#16 ग्रीन ओलिंपिक्स
[caption id="attachment_50883" align="alignnone" width="634"] पर्यावरण के लिए भी इस ओलिंपिक्स में संदेश दिया गया[/caption]
#17 सब एक साथ
[caption id="attachment_50884" align="alignnone" width="594"] सभी खिलाड़ियों एक फोटो[/caption]
#18 रेफ़्युज़ी के लिए सम्मान
[caption id="attachment_50886" align="alignnone" width="800"] रेफ़्युज़ी पहली बार इस खेल का हिस्सा होंगे[/caption]
#19 ओलिम्पिक लॉरेल
[caption id="attachment_50887" align="alignnone" width="396"] केन्या के किपचोगे कैनो को पहली बार ये अवॉर्ड दिया गया[/caption]
#20 खेल की शुरुआत
[caption id="attachment_50888" align="alignnone" width="594"] और ऐसे खेल शुरू हुए[/caption]