बस कुछ ही घंटों बाद सारी दुनिया पर ओलंपिक का खुमार चढ़ने वाला है। दुनिया में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत रियो में होगी, जहीं 15 दिनों तक चलने वाले मेगा शो में 28 खेलों के 306 इवेंट्स होंगे। ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में मेजबान देश की संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिलती है। ओपनिंग सेरेमनी को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर पूरी जी जान से इसकी तैयारी करते हैं। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम में बड़ी ओलंपिक टॉर्च जलाई जाती है औऱ सभी देश परेड में हिस्सा लेते हैं। 2008 में बीजिंग में हुई ओपनिंग सेरेमनी में चीन ने 100 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। 2012 में लंदन ओलंपिक्स के दौरान हुई सेरेमनी में इंग्लैंड ने भी काफी पैसे खर्च किए थे। जाने माने ब्राजिलियन फिल्म डायरेक्टर फर्नांडो मैरीलैस, एंड्रूचा वैडिंगटन और डैनियल थॉमस मिलकर रियो की 4 घंटे की ओपनिंग सेरेमनी को आयोजित करेंगे। रियो में बीजिंग औऱ लंदन ओलंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी के मुकाबले काफी कम पैसा खर्च किया जाएगा। रियो ओलंपिक्स की तैयारी के लिए 6000 से ज्यादा वॉलंटियर पिछले 3 महीने से तैयारी कर रहे हैं। समय, तारीफ, वैन्यू ओपनिंग सेरेमनी ब्राजील के समयानुसार 5 अगस्त को 8 बजे होगी। भारतीय समयानुसार ओपनिंग सेरेमनी 6 अगस्त शनिवार को सुबह 4.30 बजे से शुरु होगा। ओपनिंग सेरेमनी रियो के मरकाना स्टेडियम में होगी। मरकाना स्टेडियम इससे पहले ही बड़े इवेंट्स की मेजबानी कर चुका है। मरकाना ने 1950 और 2014 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की है। इस स्टेडियम में 80 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की क्षमता है। टीवी और ब्रॉडकास्ट संबंधित जानकारी रियो ओलंपिक के टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है, जोकि हिंदी और इंग्लिश में ओलंपिक का प्रसारण करेगा। इसके अला लाइव स्ट्रीम की जानकारी रियो ओलंपिक को लाइव देखने के लिए फैंस स्टार्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम और हॉटस्टार पर जाकर देखने सकते हैं। ओलंपिक में देशों की परेड -ग्रीस परेड में शामिल होने वाले पहला देश होगा, जबकि ब्राजील के खिलाडी परेड में सबसे आखिर में आएंगे। भारत परेड में 95वें नंबर पर आएगा। -2008 में ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर अभिनव बिंद्रा भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। -ओलंपिक स्टेडियम में मशाल ब्राजीलियन फुटबॉल लेजेंड पेले जलाएंगे। -उम्मीद है कि रियो में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी को 900 मिलियन लोग देखेंगे।