रियो ओलंपिक के 11वें दिन बीत चुके हैं, लेकिन भारत को अभी तक एक भी मेडल हाथ नहीं लगा है। 10 दिन की नाकामी के बाद 11वें दिन भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। रियो के 11वें दिन भारत के सिर्फ 2 ही खिलाड़ी मैदान पर उतरे, ऐसे में फैंस को मेडल की उम्मीद काफी कम थी। ग्रेको रोमन रैसलिंग में भारत के हरदीप सिंह हारकर बाहर हुए तो वहीं आज सुबह हुए बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चाइना की वैंग यिहान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। # रैसलिंग रियो ओलंपिक्स 2016 के 11वें दिन हरियाणा के पहलवान हरदीप सिंह को मंगलवार को राउंड ऑफ 16 के मैच में तुर्की के सेंक एलडेम से 1-2 से शिकस्त झेलना पड़ी। इस हार के साथ ही हरदीप पुरुषों की ग्रीको-रोमन 85 किग्रा वर्ग की रेसलिंग स्पर्धा से बाहर हो गए हैं। इससे पहले सोमवार को हुए मुकाबले में भारत के रविंद्र खत्री भी हारकर बाहर हो गए हैं। भारत को इस बार कोई भी मेडल नहीं मिला है, ऐसे में फैंस की उम्मीदें रैसिलंग से काफी बढ़ गई हैं। लेकिन अभी तक जितने पर रैसलर मैट पर मैच खेलने के लिए उतरेें हैं, उन्होंने निराश ही किया है। # बैडमिंटन बैडमिंटन से मेडल आने की उम्मीद मैन्स और विमेंस सिंगल्स मुकाबलों से है। आज सुबह खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की पीवी सिंधु ने दूसरी वरीयता वाली चाइना की वैंग 22-20, 21-19 से हराया। इस मैच में दोनों ही स्टार्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लेकिन सिंधु ने अच्छे खेल का परिचय देते हुए पहले सेट को 22-20 से अपना नाम किया। दूसरे सेट में इंटरवल तक सिंधु 11-8 से आगे थी।उसके बाद 18-13 के स्कोर के साथ मैच पर दबदबा बना लिया था, हालाँकि यिहान ने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार 6 पॉइंट लेकर सिन्धु पर दबाव बनाया। यहाँ सिन्धु ने फिर लगातार तीन पॉइंट लेकर गेम और मैच दोनों अपने नाम किया। सेमीफाइनल में सिन्धु का सामना जापान की नोज़ुमी ओकुहारा से होगा।