रियो ओलंपिक में भारत को अब तक कुछ अच्छे नतीजें मिले हैं जबकि ज्यादातर खिलाड़ियों ने निराश किया। कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने स्तर से ऊपर उठकर शानदार खेल दिखाया और अपनी पहचान बनाई। देश की 2 बेटियों साक्षी मलिक और पीवी सिंधु ने देश को मेडल दिलाए। दीपा करमाकर, अतानु दास, दत्तू भोकानल जैसे युवा खिलाड़ियों ने सबको प्रभावित किया। ऐसी ही एक और खिलाड़ी हैं, उनका नाम है अदिति अशोक।
रियो ओलंपिक के 15वें दिन भारत की सिर्फ 1 ही खिलाड़ी गोल्फर अदिति अशोक मैदान में थी। इवेंट के तीसरे दिन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनसे चौथे दिन प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद थी। लेकिन चौथे दिन भी उन्होंने अच्छा खेल नहीं दिखाया और 41वें स्थान पर रही। हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
गोल्फ
रियो ओलंपिक्स 2016 में विमेंस गोल्फ़ इवेंट में भारत की गोल्फ़र
अदिति अशोक 41वें स्थान पर रही। उन्हें इवेंट के आखिरी दिन +7 ओवर पार का स्कोर कर ये स्थान हासिल किया। अदिति अशोक ने पहले और दूसरे दिन अपने खेल से सभी को दिल जीता था। फैंस को उम्मीद थी कि अगर वो तीसरे और चौथे दिन भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखती हैं तो वो मेडल के करीब पहुंच सकती है।
18 साल की युवा गोल्फर अदिति अशोक का प्रदर्शन तीसरे और चौथे दिन अच्छा नहीं रहा। पहले 2 दिन शानदार खेल दिखाने वाली अदिति खुद भी अपने प्रदर्शन से निराश होंगी। हालांकि ये उनका पहला ही ओलंपिक था। वो आने वाले दिनों में भारत के लिए अच्छी गोल्फर बनकर देश का नाम इस खेल में आगे बढ़ा सकती हैं।
रियो ओलंपिक्स के महिला गोल्फ़ इवेंट का गोल्ड मेडल दक्षिण कोरिया की इन्बी पार्क के नाम रहा, जबकि न्यूज़ीलैंड की लिडिया को दूसरे नंबर रहती हुई रजत पदक की विजेता बनीं। चीन की शनशान फ़ेंग को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
# फुटबॉल
रियो ओलंपिक के 15वें दिन दुनिया की सबसे अच्छी फुटबॉल टीमों में से एक ब्राजील ने आखिरकार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम कभी को ओलंपिक गोल्ड नहीं जीत पाई थी। लेकिन मरकाना स्टेडियम में खेले गए गोल्ड मेडल मैच में नेमार की टीम ने जर्मनी को हराकर ये उपलब्धि हासिल की।
Published 21 Aug 2016, 11:40 IST