भारत के फ्रीस्टाइल रैसलर नरसिंह पंचम यादव का नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाड़ा) द्वारा कराया गए डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। 2014 में हुए ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में 74 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले नरसिंह को इससे पहले अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक्स में कोटा के जरिए इंडिया की तरफ से क्वालिफ़ाई किया। अब उनका रियो जाना मुश्किल नज़र आ रहा है, क्योंकि रैसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें जाने से रोक दिया गया हैं। नरसिंह को 25 जुलाई को ट्रेनिंग के लिए जॉर्जिया के लिए रवाना होना था, जहां से वो सीधे रियो के लिए रवाना होते। सूत्रों की मानें तो जब नाड़ा ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नरसिंह का सैंपल लिया, तब वो पॉजिटिव पाया गया। इस बात की पुष्टि पीटीआई ने की, रैसलर अपने डोप टेस्ट में फेल हो गए है। Rio Olympics-bound westler Narsingh Yadav fails dope test: NADA DG. — Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2016 हालांकि नरसिंग ने खुद को निर्दोष बताया और कहा यह उनके खिलाफ एक साजिश है, ताकि वो रियो ना जा सकें। नरसिंह का चयन काफी विवादों के बीच हुआ। रैसलिंग फेडरेशन ने नाड़ा को इस मामले में ध्यान देने के लिए कहा। इसका मतलब यह भी नहीं कि नरसिंह का रियो जाने का सपना टूट गया। थाईलैंड की शटलर रत्नाचॉक इंटैनॉन को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने उन्हें खेलने के लिए इज़ाजत दे थी, उनके खिलाफ भी इसी तरह का मामला था। This does not mean game over for Narsingh. Read Ratchanok Intanon story herehttps://t.co/Jy7lYIJ2VI — Digvijay Singh Deo (@DiggySinghDeo) July 24, 2016