अब जबकि रिओ ओलंपिक्स में सिर्फ दो महीने बचे हैं, ऐसे में भारतीय बॉक्सिंग कौंसिल ने 2012 ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकौम को इस साल वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर भेजना की कोशिश शुरू कर दी है। अब मैरीकौम के पास इस बार फिर पदक जीतने की सम्न्भावना बन सकती है।
पिछले महीने आखिरी ओलंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट में मैरीकौम दूसरे ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थी। उन्हें जर्मनी की अज़ीज़े निमानी ने हराया था और भारत की उम्मीदों को तोड़ दिया था। हालांकि उस हार के बाद भी मैरीकौम के ओलंपिक में जाने की संभावनाएं बरक़रार थी लेकिन क्वार्टरफाइनल में निकोला एडम्स के लिन यु-तिंग को हराते ही ये उम्मीद भी खत्म हो गई।
मैरीकौम के अलावा सरिता देवी भी क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। अभी तक भारत की तरफ से बॉक्सिंग में सिर्फ शिव थापा ही 75 किग्रा वर्ग में क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं। अब देखना है कि क्या भारतीय बॉक्सिंग कौंसिल अपने इस कोशिश में सफल होती या नही?
Published 01 Jun 2016, 19:03 IST