समाचार एजेंसी तास के अनुसार, डेनिस अबलियाजियान, डेविड बेल्यावस्किये, निकिता इग्नात्येव, निकोलाई कुक्सेनकोव और निकिता नार्गोने की रूसी टीम ने रविवार को तीन स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता। रूस की पुरुष टीम ने कुल 271.378 अंक हासिल किए। ब्रिटेन और अमेरिका को इस प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor