'विनेश फोगाट की भी गलती है...',Paris Olympics में विवाद के बाद साइना नेहवाल ने भारतीय रेसलर पर उठाया बड़ा सवाल

सानिया नेहवाल
विनेश फोगाट और सानिया नेहवाल (photo credit: instagram/nehwalsaina, x.com/ Sania Nehwal)

Paris Olympics 2024 Sania Nehwal Statement: विनेश फोगाट के इतने आगे जाने के बाद फिर पीछे हो जाना हर किसी के लिए निराशाजनक है। आज जहां सभी की नजरें गोल्ड पर थीं तो वहीं ज्यादा वजन की वजह से विनेश फोगाट खेल भी नहीं पाएंगी। हर कोई विनेश को तसल्ली दे रहा है कि हौसला बुलंद रखो। जबकि पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि देश निराशा महसूस कर रहा है। सानिया नेहवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं खिलाड़ी का उत्साहवर्धन कर रही थी, क्योंकि मैं समझती हूं कि हर एथलीट ऐसे अवसर के लिए कड़ी मेहनत करता है।

Ad

इस मुद्दे पर भावना प्रकट करने के लिए शब्द नही है

साइना नेहवाल ने कहा कि एक एथलीट के रूप में इस मुद्दे पर भावना को व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं, विनेश फोगाट एक फाइटर हैं और वो मजबूत वापसी करने के लिए जानी जाती हैं। अगली बार विनेश पदक हासिल करेंगी। लेकिन साइना नेहवाल को लगता है कि अयोग्य घोषित किए जाने के लिए कहीं ना कहीं विनेश फोगाट भी दोषी हैं।

'विनेश एक अनुभवी एथलीट है फिर गलती कैसे हुई?'

साइना नेहवाल ने कहा कि वह एक अनुभवी एथलीट हैं। वह पहले भी खेल चुकी हैं और कहीं न कहीं विनेश की ओर से भी गलती हुई है। उसमें उनका भी दोष है। इतने बड़े मैच से पहले ऐसी गलती ठीक नहीं है। साइना ने कहा,

वह एक अनुभवी एथलीट हैं। वह जानती है कि क्या सही है और क्या गलत। मुझे कुश्ती के बारे में विस्तार से नहीं पता। मुझे नहीं पता कि ओलंपिक में कोई अपील हुई है या नहीं, जिसका कोई खास नतीजा निकला हो। वह नियम जानती हैं। मुझे नहीं पता कि अंतिम दिन उनसे क्या गलती हो गई। मैंने उसे हमेशा बहुत मेहनत करते देखा है। “वह अपना 100% देती हैं।”
Ad

"यह उनका तीसरा ओलंपिक है, नियम पता होना चाहिए"

साइना ने कहा कि वह इस असामान्य गलती पर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि इस स्तर पर एथलीट्स से यह गलती। मुझे आश्चर्य हुआ कि ऐसा कैसे हो सकता है, खासकर एथलीट के कोच, फिजियो और प्रशिक्षकों की बड़ी सहायक टीम के होते हुए सभी इस समय निराश महसूस कर रहे होंगे। साइना ने कहा,

“ऐसा नहीं है कि वह अपना पहला ओलंपिक खेल रही हैं। यह उसका तीसरा ओलंपिक है। एक एथलीट के तौर पर उन्हें नियमों का पता होना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications