संग्राम सिंह ने पाकिस्तानी पहलवान को चटाई धूल, अपनी पहली ही फाइट में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

संग्राम सिंह ने पाकिस्तान के रेसलर को हराया
संग्राम सिंह ने पाकिस्तान के रेसलर को हराया

Sangram Singh First Indian Male Wrestler Win MMA Fight : भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में 93 किलोग्राम कैटेगरी में शानदार जीत हासिल की। जॉर्जिया में खेले जा रहे इस चैंपियनशिप में संग्राम सिंह ने पाकिस्तान के फाइटर अली राजा नसीर को महज 1 मिनट और 30 सेकेंड में ही धूल चटा दी। संग्राम सिंह का MMA में यह पहला ही मुकाबला था और उन्होंने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

इसके साथ ही संग्राम सिंह MMA मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बन गए हैं। 93 किलोग्राम कैटेगरी में किसी भी भारतीय फाइटर द्वारा सबसे कम समय में हासिल की गई जीत का भी रिकॉर्ड संग्राम सिंह ने बनाया। संग्राम सिंह MMA में अपना डेब्यू कर रहे थे और उनका पहला ही मैच पाकिस्तानी पहलवान के खिलाफ था। इसी वजह से हर किसी की निगाहें इस फाइट पर लगी हुई थीं कि संग्राम सिंह कैसा प्रदर्शन करते हैं। हालांकि उन्होंने पाकिस्तानी फाइटर को चित करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई और रिकॉर्ड भी कायम कर दिया।

मेरी इस जीत से भारत में MMA को मिलेगी पहचान - संग्राम सिंह

मैच के बाद बातचीत के दौरान संग्राम सिंह ने अपनी जबरदस्त जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

मुझे काफी गर्व है कि मैं भारत को यह मैच जिताने में कामयाब रहा। यह जीत MMA में भारत के बेहतर फ्यूचर के लिए पहला कदम है। मुझे लगता है कि जब ग्लोबल स्तर पर पहचान मिलेगी तो फिर भारत की सरकार भी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को लेकर जरूरी कदम उठाएगी और युवा लोगों को इस खेल में आने के लिए प्रेरित करेगी। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि मेरी इस जीत से काफी युवा प्रेरित होंगे और MMA में आना चाहेंगे। मेरी इस जीत में मेरे कोच भूपेश कुमार का काफी अहम योगदान रहा और उनको मैं जितना आभार प्रकट करूं, उतना कम है। वह हर एक कदम पर मेरे साथ रहे। इसके अलावा मेरे इंटरनेशनल कोच डेविड सर ने भी मुझे काफी सपोर्ट किया। अगर ये दोनों ना होते तो मेरी तैयारी उतनी अच्छी ना हो पाती।
Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications