भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने आज सुबह बेटे को जन्म दिया। उनके पति और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि बेटा और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं। View this post on Instagram #alhamdulillah A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik) on Oct 29, 2018 at 7:07pm PDTये खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग सानिया और शोएब मलिक को बधाई दे रहे हैं। लोग मां और बच्चे के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।भारतीय महिला रेसलर रितु फोगाट ने शोएब मलिक और सानिया मिर्जा को माता-पिता बनने पर बधाई। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बच्चे की तस्वीर का इंतजार है।Many congratulations on becoming parents @MirzaSania @realshoaibmalik A very warm welcome to #BabyMirzaMalik waiting for the pic of beautiful addition to #Malik family❤️😊🤗— RITU PHOGAT 🤼‍♀️ (@PhogatRitu) October 30, 2018पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट कर शोएब और सानिया को बधाई दी।Congratulations @realshoaibmalik @MirzaSania & Families , loads of love to little Malik SB https://t.co/GQvlNkglUV— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) October 30, 2018पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट कर शोएब-सानिया को बधाई दी।Bohot bohot mubarak ho @realshoaibmalik and @MirzaSania . May Allah always keep you and your family happy and healthy Ameen https://t.co/pUyLJGhOIr— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 30, 2018पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने ट्वीट कर शोएब और सानिया को बधाई दी। उन्होंने बच्चे के सेहतमंद होने के दुआ की और दोनों ही परिवारों को मुबारकबाद दी।Congratulations to @realshoaibmalik and @MirzaSania on being parents of a baby boy.May Allah bless the baby with health & long life Ameen.Special Mubarak to both families.— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) October 30, 2018गर्भवती होने के कारण टेनिस से दूर रही सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका इरादा टोक्यो ओलंपिक 2020 में वापसी का है। सानिया ने यह भी कहा था कि बच्चे का उपनाम मिर्जा मलिक होगा। उन्होंने कहा था कि मै आपको राज की बात बताती हूं । मेरे पति और मैने इस बारे में बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा। अब देखना ये है कि बच्चे का नाम क्या होगा। वहीं शोएब मलिक ने कुछ दिन पहले ये भी कहा था कि बच्चे की राष्ट्रीयता ना तो पाकिस्तानी होगी और ना ही हिंदुस्तानी, बल्कि किसी दूसरे देश का होगा। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी और यह उनका पहला बच्चा है। शोएब मलिक ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था।