Fan regret Sania Mirza beautiful photos: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ईद का पावन त्योहार अपने पूरे परिवार के साथ मनाया। उन्होंने फेस्टिवल सेलिब्रेशन की तमाम तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं। सानिया मिर्जा ने इस बार ईद दुबई नहीं, बल्कि भारत में अपने पेरेंट्स के घर मनाई। खास बात यह है कि इस बार ईद का रोजा उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक ने भी रखा। इस बात की जानकारी सानिया मिर्जा के साथ-साथ इजहान के पिता और पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक ने भी दी थी।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक भले ही अलग-अलग हो गए हो लेकिन शोएब अभी भी अपने बेटे से लगाव रखते हैं, वो अपने बेटे से मिलने हर महीने दुबई आते हैं। इस बात का खुलासा खुद शोएब मलिक ने इंटरव्यू के दौरान किया था। वहीं अब सानिया ने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में सानिया बला की खूबसूरत लग रही हैं लेकिन एक फैन ने खास चीज को लेकर अफसोस जताया है।
फैन ने सानिया मिर्जा की पोस्ट पर कमेंट कर जताया अफसोस
मंगलवार शाम सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। शेयर की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सानिया पिंक कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने इस सूट के साथ लाइट वेट और लंबा सा दुप्पटा भी कैरी किया हुआ है। बालों में गजरा और कानों पर मोती के इयररिंग से उन्होंने अपने लुक को कंपलीट किया है। सानिया इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
पोस्ट पर सानिया मिर्जा की सुंदरता से जुड़े खूब कमेंट देखने को मिले। इस बीच एक फैन ने सानिया मिर्जा की खूबसूरत तस्वीरों पर अफसोस जताते हुए कमेंट कर लिखा कि पांच तस्वीरें एक लाइक? मैं चाहता हूं कि मैं आपकी हर फोटो को एक लाइक देना चाहता हूं।
