Sania Mirza Daily Routine : टेनिस जगत की दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा के नाम से भला कौन नहीं परिचित है। जब भी टेनिस खेल की बात होती है, तो सबसे पहले जुबां पर सानिया मिर्जा का नाम आता है। सानिया मिर्जा ने अपने खेल से भारत के घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। खेल से संन्यास लेने के बाद भी सानिया की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। खेल से चर्चा में रहने वाली यह खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में आ जाती हैं। सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका और शोएब मलिक के तलाक को एक साल हो चुका है। तलाक के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया था। वहीं, सानिया मिर्जा ने दूसरी शादी नहीं की है।
हालांकि, तलाक के बाद सानिया मिर्जा का नाम भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी के साथ जोड़ा गया था। केवल नाम ही नहीं, बल्कि दोनों की शादी की खबरें भी सोशल मीडिया पर आती रहती थीं। वहीं, खबरों के मुताबिक, सानिया मिर्जा मोहम्मद शमी नहीं बल्कि दुबई के अरबपति आदिल साजन को डेट कर रही हैं। हालांकि, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वहीं, जीवन में इतनी परेशानियों के बावजूद, सानिया मिर्जा अपनी लाइफ को काफी एंजॉय करती हैं। वह अपने फैंस से कहती हैं कि लाइफ को खुलकर जीना चाहिए। इसी कड़ी में, आज सानिया मिर्जा ने अपने फैंस के साथ अपने डेली रुटीन को शेयर किया है।
सानिया मिर्जा ने फैंस के साथ शेयर किया डेली रूटीन
सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी एक-दो नहीं, बल्कि कई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं। सानिया मिर्जा ने पोस्ट में अपना डेली रूटीन शेयर किया है।
सानिया मिर्जा ने अपने डेली रूटीन में बताया कि वह अपने बच्चे को कभी- कभी ऑफिस ले जाती हैं, लिफ्ट में जाते वक्त मिरर सेल्फी लेती है, रोजाना जिम जाती है, हेल्दी ब्रेकफास्ट लेती है, कॉफी पीती हैं रोजाना, क्योंकि यह स्किन के लिए अच्छा होता है। इस तरह के कई टिप्स उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं। मजेदार बात यह है कि फैंस भी अपने अनुभव भी सानिया मिर्जा के साथ शेयर कर रहे हैं।