Sania Mirza instagram post: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इस साल की शुरुआत में सानिया के जीवन में भूचाल देखने को मिला। सानिया ने शरहद पार पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की लेकिन 13 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। सानिया से अलग होने के बाद, शोएब ने अपनी तीसरी शादी की और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को अपना हमसफर बनाया।दूसरी तरफ सानिया ने अलग होने के बाद अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है और वह अपने परिवार के साथ अपना समय बिता रही हैं। पति से अलग होने के बाद सानिया ने सोशल मीडिया को ही अपना सच्चा दोस्त बना लिया है। वह अपने जीवन से जुड़ी हर चीज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, साथ ही अपने फैंस को भी सलाह देती रहती हैं। इस बीच सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे उन्होंने अपने परिवार की पीढ़ी के बारे में बताया है।सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की खास तस्वीर सानिया मिर्जा ने रविवार शाम अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनका बेटा इजहान मिर्जा मलिक, बहन अनम और उनकी बेटी नजर आ रही है। सानिया ने कैप्शन में लिखा 'दो पीढ़ियों की तस्वीर,' two generations of siblings (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है) फैंस भी उनके इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postअधिकतर फैंस सानिया और अनम की इस जोड़ी के लिए हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। वहीं एक फैन ने सानिया की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि उम्र के हिसाब से तो नहीं लेकिन हाइट के हिसाब से सीरीज मेनटेन है। वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि छोटी बहन हमेशा बड़ी बहन से बड़ी लगती है।सानिया मिर्जा की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/mirzasaniar)दोनों बहनों के बीच दोस्ती वाला बॉन्डसानिया मिर्जा और अनम मिर्जा दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। बहन होने के बावजूद दोनों आपस में बेस्ट फ्रेंड वाला बॉन्ड रखती हैं। बता दें कि अनम मिर्जा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।