Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty Match Cancelled : पेरिस ओलंपिक 2024 से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की मेंस डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी का आज होने वाला मैच कैंसिल हो गया है। यह जोड़ी अब आज खेलते हुए नजर नहीं आएगी। इसके पीछे बड़ी वजह निकलकर सामने आई है।
दरअसल मेंस डबल्स के ग्रुप स्टेज में आज सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी का मैच जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडल के साथ होना था लेकिन यह जोड़ी इंजरी का शिकार हो गई है। मार्क लैम्सफस को घुटने में चोट लग गई है और इसी वजह से इन्होंने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी का मैच आज नहीं होगा।
सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस ओलंपिक के अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी और दूसरे मुकाबले में इनका सामना जर्मनी की जोड़ी के साथ होना था। हालांकि अब इंजरी की वजह से यह मुकाबला कैंसिल हो गया है।
लक्ष्य सेन को विरोधी खिलाड़ी की इंजरी की वजह से उठाना पड़ा नुकसान
इससे पहले भारत के एक और शटलर लक्ष्य सेन को विरोधी खिलाड़ी की इंजरी की वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। लक्ष्य सेन ने अपने पहले मैच में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था। लेकिन लक्ष्य सेन की इस जीत को अमान्य करार दे दिया गया है और उन्हें दोबारा मैच खेलना पड़ेगा।
इंजरी की वजह से केविन कॉर्डन ने पेरिस ओलंपिक 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। इसी वजह से लक्ष्य सेन ने कॉर्डन के खिलाफ जो जीत हासिल की थी, अब उसे नहीं माना जाएगा और लक्ष्य सेन को दोबारा मैच खेलना पड़ेगा। इस बार उनका सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हो सकता है, जो काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ओलंपिक के इस अजीबोगरीब नियम की वजह से अब लक्ष्य सेन को बाकी प्लेयर्स के मुकाबले एक मैच एक्स्ट्रा खेलना पड़ेगा और इससे उन्हें नुकसान भी हो सकता है।
हालांकि चिराग और सात्विक की जोड़ी को फायदा हो सकता है। इस जोड़ी ने अपने पहले मैच में फ्रांस की जोड़ी को हराया था। अब अगर यह फ्रेंच जोड़ी अपने अगले मैच में भी हार जाती है तो फिर चिराग और सात्विक सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बना लेंगे।