युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी बने वर्ल्ड जूनियर चैंपियन, तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के 16 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। हाल ही में संपन्न हुए 18वें एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। सौरभ चौधरी वर्ल्ड जूनियर चैंपियन बन गए हैं। दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 245.5 का स्कोर किया और अपने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकल गए। इससे पहले एशियाई खेलों में उन्होंने 240.5 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इसी इवेंट में भारत के अर्जुन सिंह ने कांस्य पदक जीता, जबकि रजत पदक कोरिया के खाते में गया। सौरभ की इस उपलब्धि के बाद उन्हें चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं।