क्या है कहानी ? हाल के दिनों में क्रिकेटरों और अन्य खिलाड़ियों पर कई सारी बायोपिक फिल्में बॉलीवुड में बनी। ये बॉयोपिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहीं। पहलवान फोगट बहनों के जीवन पर आधारित आमिर खान की फिल्म 'दंगल' इस वक्त काफी धूम मचा रही है। यही वजह है कि डायरेक्टर ऐश्वर्या धनुष भी अपनी बायोपिक मूवी 'मरियप्पन' लेकर आ रही हैं। ये फिल्म रियो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय पैरालिंपिक खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलू के जीवन पर आधारित है। सभी को हैरान करते हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस फिल्म का पहला पोस्टर अपने ट्विटर पर शेयर किया।
अगर आपको नहीं पता है तो बता दें...
मरियप्पन 5 भाई-बहन हैं। मरियप्पन के पिता बहुत पहले ही इस दुनिया से चल बसे। जिसकी वजह से उनका पालन-पोषण मरियप्पन की मां ने किया। अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए मरियप्पन की मां ने काफी मेहनत की। 5 साल की उम्र में जब मरियप्पन एक दिन स्कूल जा रहे थे तभी रास्ते में एक बस ड्राइवर ने उनको टक्कर मार दी जिससे उनका दाहिना पैर टूट गया, इसके बाद वो दिव्यांग हो गए। लेकिन मरियप्पन ने हार नहीं मानी और दिव्यांग होने के बावजूद वो वॉलीबाल प्लेयर बने। मरियप्पन ने हाई जंप प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। साल 2013 में सत्यनारायणा ने नेशनल पैराएथलीट चैंपियनशिप में उनकी प्रतिभा को पहचाना। उन्होंने 2015 में उनको स्टूडेंट के तौर पर ले लिया। द हर्ट ऑफ द मैटर 'मरियप्पन' मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य धनुष के निर्देशन में बनी तीसरी फिल्म है। फिल्म में 21 साल के मरियप्पन के जीवन के बारे में बताया गया है कि कैसे वो तमिलनाडु के छोटे से जिले सलेम से निकलकर सभी बाधाओं को पार करते हुए और एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। कैसे मरियप्पन ने एक टांग गंवाने के बावजूद 2016 के रियो पैरालिंपिक खेलों में टी-42 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का और अपना नाम पूरी दुनिया में बुलंद किया। मूवी तमिल और इंग्लिश दो भाषाणों में रिलीज होगी। फिल्म में सीन रोल्डन ने म्यूजिक दिया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी वेलराज की है जबकि डॉयलॉग फिल्ममेकर राजू मुरुगन के हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा की राय पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि कई सारी बायोपिक फिल्में हिट रहीं। चाहे वो भाग मिल्खा भाग हो, मैरी कॉम हो या फिर बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने वाली क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी रही हो। इन सभी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया। लेकिन कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं। इनमें मशूहर क्रिकेटर अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित इमरान हाशमी की फिल्म अजहर भी है। अब ऐसे में देखना ये है कि ऐश्वर्या की ये बड़े पर्दे पर कितना धमाल मचा पाती है।