शोभा डे को निश्चित ही अब समझ आ गया होगा कि ट्विटर पर किसी भी स्पोर्ट्स लवर से पंगा न ले और तब तो बिल्कुल भी नहीं, जब खुद की आलोचना होने की पूरी उम्मीद हो। शोभा डे ने पहले भी कई विवादास्पद ट्वीट किए हैं, लेकिन अब तो उन्होंने मानों अपनी हदें ही पार कर दी। शोभा ने ट्वीट किया, "ओलंपिक में टीम इंडिया का लक्ष्य: रियो जाओ, सेल्फ़ी लो औरे खाली हाथ वापिस आ जाओ। पैसे, समय और मौकों की बर्बादी।" हालांकि उनका यह ट्वीट उनके खिलाफ गया और हमेशा की तरह उन्हें ट्विटर पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ओलंपिक में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके एथलीट्स को उनका यह ट्वीट बहुत बुरा लगा और उन्होंने शोभा को करारा जवाब दिया। 1- अभिनव बिंद्रा
(शोभा डे आपको आलोचना करने की जगह, अपने एथलीट्स पर गर्व होना चाहिए) 2- महेश भूपति
(अभिनव तुमने शोभा को जवाब देकर, उन्हें फालतू में फेमस कर दिया) 3- विरेन रसक्विना
(शोभा आपको 60 मिनट तक हॉकी खेलनी चाहिए, या फिर गगन और अभिनव की तरह राइफल उठाना चाहिए, यह इतना आसान भी नहीं है) 4- ज्वाला गट्टा
(शोभा डे चीजें तभी बदलेंगी, जब आप जैसे लोगों की सोच सुधरेगी) 5- सोमदेव देववर्मन
(शोभा डे, आप हमारे एथलीट्स की मेहनत पर सवाल उठा रही हैं?)