शूटिंग वर्ल्ड कप के पहले दो दिनों में लगातार दो स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम को बाद में ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन अंतिम दिन शानदार रहा। इसमें मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल राउंड के मिक्स्ड इवेंट का स्वर्ण पदक जीत लिया। दोनों ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए मेडल के साथ विश्वकप को अंजाम तक पहुंचाया।
सौरभ के लिए यह दूसरा गोल्ड मेडल रहा। इससे पहले भी उन्होंने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल राउंड में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। मनु के लिए सफर थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन उन्होंने इससे पार पाते हुए कुछ शानदार अचूक निशाने लगाए। सौरभ ने 393 और भाकर ने 385 का स्कोर किया। कुल 778 अंकों के साथ उन्होंने मेडल पर कब्जा जमाया।
भारत की दूसरी जोड़ी हिना सिधू और अभिषेक वर्मा की थी। इन दोनों ने 770 का स्कोर किया लेकिन फाइनल में प्रवेश करने से महज 2 अंक पीछे रह गए। व्यक्तिगत इवेंट में हिना का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था लेकिन मिक्स्ड में उन्होंने बढ़िया निशाने साधे।
मिक्स्ड एयर राइफल में अंजुम मौदगिल और रवि कुमार की जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 836.7 का स्कोर किया लेकिन 0.2 के अंतर से पीछे रह गए। चीन को इसमें गोल्ड मेडल मिला।
Hindi Cricket News सभी खेलों की न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं