नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में भारत ने चौथे दिन जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल समेत कई पदक अपने नाम किए। इसी के साथ भारत पदक तालिका में मेजबान नेपाल को पीछे कर पहले पायदान पर पहुंच गया है। भारत ने खो-खो, ताइक्वांडो, शूटिंग और एथलेटिक्स में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
आइए जानते हैं चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:
टेनिस
#. भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने गोल्ड मेडल जीता। फाइनल में महिला टीम ने श्रीलंका और पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराया।
एथलेटिक्स
# मेंन्स डिस्कस थ्रो
मेंन्स डिस्कस थ्रो में कृपाल सिंह ने 57.88 मीटर के साथ गोल्ड मेडल जीता। जबकि गगनदीप सिंह ने 53.67 के स्कोर के साथ सिल्वर पदक अपने नाम किया।
#. वुमेंस डिस्कस थ्रो
नवजीत कौर ढिल्लो ने 49.85 मीटर के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल और सुरवि बिश्वास ने 47.31 मीटर के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता।
#. मेन्स लॉन्ग जंप
लोकेश सत्यनाथन ने 7.87 मीटर के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल और स्वामीनाथन यादव ने 7.77 के स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
#. वुमेंस लॉन्ग जंप
संद्रा बाबू ने 6.02 मीटर के स्कोर के साथ साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
#. वुमेंस 200 मीटर रेस
अर्चना सुसींत ने 23.66 के समय में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल जीता, जबकि इसी स्पर्धा में चंद्रलेखा आनंदन ने 24.27 के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
#. मेंस 2000 मीटर रेस
भारत के सुरेश कुमार ने 29.33.61 के समय में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
साइक्लिंग
#. वुमेंस डाउनहिल व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की यशोधरा मधुकर ने कांस्य पदक जीता।
खो-खो
#.खो-खो में भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों ने टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फाइनल में महिला टीम ने बांग्लादेश और पुरुष टीम ने नेपाल को हराया।
शूटिंग
#. महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में अन्नू राज सिंह ने 30 प्वॉइंट के साथ गोल्ड और श्योरान गौरी ने 28 प्वॉइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता।
#. महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में अन्नू राज सिंह, श्योरान गौरी और नीरज कौरी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
ताइक्वांडो
#. पुरुषों के 74 किलोग्राम कैटेगरी में जरनैल सिंह ने 41 प्वॉइंट के साथ गोल्ड मेडल जीता।
#.87 किलोग्राम भारवर्ग में चैतन्य विजया ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
#. महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगरी में गगनजोत गिल ने रजत पदक जीता।
#. महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगरी में लतिका भंडारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि 73 किलोग्राम से ज्यादा की कैटेगरी में रुदाली बरुवा ने गोल्ड मेडल जीता।
ट्रायथ्लोन
#. ट्रायथ्लोन के मिक्स्ड टीम रिले में प्रज्ञा मोहन, एम एस आदर्श, सरोजनी देवी और बिश्नोरजीत साइखोम की टीम ने 1.35.20 के समय के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
वुशु
#. मेंस ताउलु नान कुआन ऑल राउंडर कैटेगरी में सजन लामा ने 19.12 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
#. मेंस ताउलु तैजी जियान इवेंट में भारत के ज्ञानदास सिंह ने रजत पदक जीता।
साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें