नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। खेल के छठे दिन भी अलग-अलग स्पर्धाओं में भारत को कई पदक हासिल हुए। भारत ने छठे दिन 19 गोल्ड मेडल और जीते। इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 165 हो गई है। एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्विमिंग और फेंसिंग में भारत ने कई पदक अपने नाम किए।
आइए जानते हैं छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:
एथलेटिक्स
#. मेंस शॉट पुट में तजिंदर पाल सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 20.03 मीटर के साथ साउथ एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया। इसी स्पर्धा में भारत के ओमप्रकाश सिंह ने रजत पदक जीता।
#. वुमेंस शॉट पुट में भारत की आभा खतुआ ने 15.32 मीटर के साथ गोल्ड मेडल जीता। जबकि इसी स्पर्धा में भारत की कचनार चौधरी ने 13.66 मीटर के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
#. पुरुषों के 4X100 मीटर रिले रेस में भारत के हरजीत सिंह, गुरिंदरवीर सिंह, प्रणव कलप्पुर और अमिय कुमार की टीम ने रजत पदक जीता।
#.महिलाओं के 4X100 मीटर रिले रेस में हिमाश्री रॉय, चंद्रलेखा, अर्चांत सुशींत और दानेश्वरी आशो की टीम ने रजत पदक जीता।
#. पुरुषों के 5,000 मीटर दौड़ में सुनील दवार ने सिल्वर मेडल जीता।
#. महिलाओं के 5,000 मीटर दौड़ में पारुल चौधरी ने सिल्वर और प्रीति लांबा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
#. पुरुषों के 400 मीटर हर्डल में जबीर मदारी ने रजत पदक अपने नाम किया।
बैडमिंटन
#. व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत ने 4 गोल्ड मेडल समेत कुल 8 पदक जीते।
#. मेंस सिंगल्स में सिरिल वर्मा ने गोल्ड मेडल और आर्यमान टंडन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
#. वुमेंस सिंगल्स में अश्मिता छलिया ने गोल्ड मेडल और गायत्री गोपीचंद ने रजत पदक अपने नाम किया।
#. मेंस डबल्स में ध्रुव कपिला और जी कृष्ण प्रसाद की जोड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
#. वुमेंस डबल्स में सिक्की रेड्डी और जे मेघना की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख की जोड़ी ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
#. मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव कपिला और जे मेघना की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।
फेंसिंग
#. वुमेंस फॉयल कैटेगरी में भारत की वान्गिलम थोइबी देवी ने गोल्ड और राधिका प्रकाश ने सिल्वर मेडल जीता।
#. मेंस साबर कैटेगरी में भारत के करन सिंह ने गोल्ड और कुमारेसन पद्म ने रजत पदक अपने नाम किया।
#. मेंस ईपी कैटेगरी में सुनील कुमार ने गोल्ड और जयप्रकाश गुरुप्रकाश चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
शूटिंग
#. महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में श्री परमनाथन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
#. महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में श्री परमनाथन, अन्नुराज सिंह और ईशा सिंह की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता।
टेबल टेनिस
#. पुरुष सिंगल्स में भारत के अमलराज एंथोनी ने गोल्ड और हरमीत देसाई ने रजत पदक जीता।
#. महिला सिंगल्स में सुतिर्था मुखर्जी ने गोल्ड और अहिका मुखर्जी ने रजत पदक अपने नाम किया।
वेटलिफ्टिंग
#. पुरुषों के 73 किलोग्राम वर्ग में शेउली अचिंता ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
स्विमिंग
#. पुरुषों के 1500 मीटर एससी फ्री स्टाइल इवेंट में कुशाग्र रावत, 200 मीटर एससी बैकस्टोर इवेंट में श्रीहरि नटराज और 100 मीटर ब्रेकस्टोर कैटेगरी में सेल्वाराज प्रेमा ने गोल्ड मेडल जीता।
#. महिलाओं के 400 मीटर एससी व्यक्तिगत मेडली कैटेगरी में रिचा मिश्रा और 100 मीटर एसी ब्रीस्टस्ट्रोक इवेंट में एनी जैन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
#. पुरुषों के 50 मीटर एससी फ्रीस्टाइल इवेंट में विर्धवाल खाडे और 100 मीटर एससी ब्रेकस्टोर कैटेगरी में दनुश सुरेश ने रजत पदक जीता।
#. महिलाओं के 100 मीटर एससी ब्रीस्टस्ट्रोक इवेंट में चाहत अरोड़ा, 200 मीटर एसी बैकस्टोर में मन्ना राजीव पटेल और 400 मीटर एससी व्यक्तिगत मेडली कैटेगरी में अपेक्षा फर्नांडीज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें