South Asian Games 2019: सातवें दिन भारत ने जीते 29 गोल्ड समेत कुल 49 मेडल, 200 के पार हुई पदकों की संख्या

स्विमिंग में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया
स्विमिंग में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया

नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। खेल के सातवें दिन भी अलग-अलग स्पर्धाओं में भारत को कई पदक हासिल हुए। भारत ने सातवें दिन 29 गोल्ड मेडल और जीते। इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 214 हो गई है। शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, स्विमिंग और फेंसिंग में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आइए जानते हैं सातवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:

एथलेटिक्स

#. वुमेंस जैवलिन थ्रो में शर्मिला कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि मेंस जैवलिन थ्रो में शिवपाल सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

#. महिलाओं के 800 मीटर दौड़ में लिली दास ने कांस्य पदक जीता।

#. पुरुषों के 4ंX400 मीटर रिले में जीवन करिकोप, संतोष कुमार, अंग्रेज सिंह और जाबिर मदारी की जोड़ी ने रजत पदक अपने नाम किया।

#.पुरुषों के 42 किलोमीटर मैराथन में रशपाल सिंह ने सिल्वर और श्री सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

#.महिलाओं के 42 किलोमीटर मैराथन में ज्योति गावटे ने कांस्य पदक जीता।

#. पुरुषों के 800 मीटर रन में मोहम्मद अफजल ने रजत पदक अपने नाम किया।

साइक्लिंग

#. पुरुषों के रोड रेस कैटेगरी में व्यक्तिगत स्पर्धा में सतबीर सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।

#. महिलाओं के व्यक्तिगत रोड रेस स्पर्धा में सोनाली चानू ने गोल्ड और स्वास्ति सिंह ने रजत पदक जीता।

फेंसिंग

#.मेंस फॉयल कैटेगरी में विनोद कुमार ने स्वर्ण और राजेशोर सिंह ने रजत पदक जीता।

#.वुमेंस ईपी कैटेगरी में कविता देवी ने गोल्ड और शीतल दलाल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

#.वुमेंस साबर कैटेगरी में डायना देवी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

शूटिंग

#. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड स्पर्धा में भारत के मेहुली घोष और यश वर्धन की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

#. पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीश ने गोल्ड और भावेश शेखावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

#. पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में अनीश, भावेश शेखावत और आदर्श सिंह की जोड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

स्विमिंग

#.महिलाओं के 800 मीटर एससी फ्रीस्टाइल इवेंट में रिचा मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता।

#. पुरुषों के 400 एससी मीटर आईएम कैटेगरी में श्रीधर शिवा ने गोल्ड अपने नाम किया।

#. महिलाओं के 100 एससी मीटर बैकस्टोर स्पर्धा में मन्ना राजीव पटेल ने गोल्ड और इसी स्पर्धा में रिद्धिमा वीरेंदरकुमार ने सिल्वर मेडल जीता।

#. पुरुषों के 100 एससी मीटर बैकस्टोर इवेंट में श्रीहरि नटराज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

#. महिलाओं के 50 एससी मीटर ब्रीस्टस्ट्रोक इवेंट में चाहत अरोड़ा ने गोल्ड और जयवीना ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

#. पुरुषों के 50 एससी मीटर ब्रीस्टस्ट्रोक इवेंट में लिखित सेल्वाराज प्रेमा ने गोल्ड मेडल जीता।

#. महिलाओं के 50 एससी मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में रुजुता दीपन भट्ट ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

वेटलिफ्टिंग

#. महिलाओं के 81 किलोग्राम भारवर्ग में शारस्ती सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं 87 किलोग्राम भारवर्ग में अनुराधा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रेसलिंग

#. महिलाओं के 50 किलोग्राम इवेंट में शीतल तोमर ने गोल्ड मेडल जीता।

#. पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में राहुल और 65 किलोग्राम वर्ग में अमित कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now