South Asian Games 2019: आठवें दिन भी भारत का जबरदस्त प्रदर्शन, साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड

साक्षी मलिक ने रेसलिंग में स्वर्ण पदक जीता (File Photo)
साक्षी मलिक ने रेसलिंग में स्वर्ण पदक जीता (File Photo)

नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। खेल के आठवें दिन भी अलग-अलग स्पर्धाओं में भारत को कई पदक हासिल हुए। भारत ने आठवें दिन 20 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीते। इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 252 हो गई है। रेसलिंग, स्विमिंग, फेंसिंग और जूडो में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आइए जानते हैं आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:

फेंसिंग

#.पुरुषों के टीम इवेंट साबर कैटेगरी में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

#.पुरुषों के एपी कैटेगरी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल भारत के नाम रहा।

#. महिलाओं के फॉयल कैटेगरी टीम इवेंट में भी भारत ने स्वर्ण पदक जीता।

हैंडबॉल

#. हैंडबॉल में वुमेंस कैटेगरी में भारत ने गोल्ड और मेंस कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।

जूडो

#. महिलाओं के 52 किलोग्राम कैटेगरी में गायत्री टोकस ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं 48 किलोग्राम भारवर्ग में सुशीला देवी ने गोल्ड मेडल जीता।

#.पुरुषों के 66 किलोग्राम कैटेगरी में जसलीन सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि 60 किलोग्राम कैटेगरी में विजय कुमार यादव ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

#.महिलाओं के 57 किलोग्राम कैटेगरी में सुचिका तरियाल ने और 63 किलोग्राम कैटेगरी में लालिश्राम निरुपमा देवी ने स्वर्ण पदक जीता।

#.पुरुषों के 73 किलोग्राम कैटेगरी में विशाल राहुल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

स्विमिंग

स्विमिंग में भारत को कई मेडल मिले
स्विमिंग में भारत को कई मेडल मिले

#. पुरुषों के 400 एससी मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में कुशाग्र रावत ने गोल्ड और अनिल कुमार ने सिल्वर मेडल जीता।

#. महिलाओं के 400 एससी मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में शिवांगी शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता।

#. 200 एससी मीटर बटरफ्लाई इवेंट में सुप्रिया मोंडल ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि राजेंद्र मिहिर ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

#. महिलाओं के 200 एससी मीटर बटरफ्लाई इवेंट में अपेक्षा फर्नांडीज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

#. पुरुषों के 50 एससी मीटर बैकस्टोर इवेंट में श्रीहरि नटराज ने गोल्ड मेडल जीता।

#. महिलाओं के 50 एससी मीटर बैकस्टोर इवेंट में मन्ना राजीव पटेल ने गोल्ड और ऋद्धिमा वीरेंदरकुमार ने कांस्य पदक जीता।

#. महिलाओं के 800 एससी मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भी भारत ने गोल्ड मेडल जीता।

शूटिंग

#. पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा इसी स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के खाते में गया।

#. पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में भी भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

रेसलिंग

#. पुरुषों के 61 किलोग्राम वर्ग में रविंद्र और 86 किलोग्राम भारवर्ग में पवन कुमार ने गोल्ड मेडल जीता।

#.महिलाओं के 62 किलोग्राम वर्ग में साक्षी मलिक और 59 किलोग्राम वर्ग में अंशू ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

#. महिलाओं के 57 किलोग्राम कैटेगरी में सरिता और 76 किलोग्राम कैटेगरी में प्रीति कपूर ने स्वर्ण पदक जीता।

#. पुरुषों के 97 किलोग्राम कैटेगरी में सत्यव्रत कादियान ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

#. 125 किलोग्राम कैटेगरी में सुमित ने स्वर्ण पदक जीता।

साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications