South Asian Games 2019: नेपाल में 13वें दक्षिण एशियाई खेलों का समापन, भारत ने जीते रिकॉर्ड 312 मेडल

स्विमिंग में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा
स्विमिंग में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा

नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स का आज समापन हो गया। 1 दिसंबर को शुरु हुए इस इवेंट में भारत ने 312 मेडल जीते। ये भारत का साउथ एशियन गेम्स के इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने 309 मेडल जीते थे। भारत ने 13वें साउथ एशियन गेम्स में 174 गोल्ड मेडल, 93 सिल्वर और 45 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। हालांकि भारत ने इस बार 15 गोल्ड मेडल कम जीते लेकिन कुल पदकों की संख्या ज्यादा रही। भारत ने इस बार 487 खिलाड़ी भेजे थे।

मेजबान नेपाल 206 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा। नेपाल का भी साउथ एशियन गेम्स में ये अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। श्रीलंका ने 40 गोल्ड मेडल समेत 251 पदक जीते और वो तीसरे स्थान पर रहा। पाकिस्तान चौथे, बांग्लादेश पांचवे, मालदीव छठे और भूटान सातवें स्थान पर रहा।

आइए जानते हैं आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:

बास्केटबॉल

#. भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को हराया।

#. महिला टीम ने फाइनल में नेपाल को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

स्क्वाश

#. महिला टीम इवेंट में तन्वी खन्ना, सुनन्या सारा, सान्या वत्स और उर्वशी जोशी की टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

#. पुरुष टीम इवेंट में हरिंदर पाल सिंह, अभय सिंह, अभिषेक ध्रुव और अभिषेक अग्रवाल की टीम ने सिल्वर मेडल जीता।

बॉक्सिंग

#. महिलाओं के 51 किलोग्राम कैटेगरी में पिंकी रानी और 57 किलोग्राम कैटेगरी में सोनिया लाथेर ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं 64 किलोग्राम कैटेगरी में मंजू बम्बोरिया ने स्वर्ण पदक जीता।

#. पुरुषों के 52 किलोग्राम कैटेगरी में स्पर्श कुमार ने गोल्ड और 60 किलोग्राम कैटेगरी में वरिंदर सिंह ने सिल्वर मेडल जीता।

#. पुरुषों के 69 किलोग्राम कैटेगरी में विकास कृ्ष्णन ने गोल्ड और 91 किलोग्राम कैटेगरी में नरेंद्र ने गोल्ड मेडल जीता। 81 किलोग्राम भारवर्ग में सचिन कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now