South Asian Games 2019: तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन, कई गोल्ड मेडल किए अपने नाम

वॉलीबाल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता
वॉलीबाल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता

नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग स्पर्धाओं में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल के तीसरे दिन भारत ने गोल्ड समेत कई पदक अपने नाम किए। पदक तालिका में भारत दूसरे पायदान पर है, जबकि मेजबान नेपाल पहले स्थान पर है।

आइए जानते हैं तीसरे दिन भारत ने किन-किन स्पर्धाओं में मेडल अपने नाम किए:

गोल्ड मेडल

#. पुरुषों के 1500 मीटर रेस में भारत के अजय कुमार सारो ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 3.54.18 के समय में अपनी रेस पूरी की।

#. महिला 100 मीटर रेस में अर्चना एस ने गोल्ड मेडल जीता।

#. महिला हाई जम्प में भारत की जिशना मैथ्यू ने 1.73 मीटर के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

#. पुरुषों के हाई जम्प में सर्वेश अनिल ने 2.21 मीटर के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता

#. वॉलीबॉल में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फाइनल में पुरुष टीम ने पाकिस्तान और महिला टीम ने नेपाल को हराया।

#. निशानेबाजी की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मेहुली घोष ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 253.3 का स्कोर किया।

#. निशानेबाजी में ही चैन सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में गोल्ड जीता।

#. ताइक्वांडो में महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगरी में कशिश मलिक ने गोल्ड मेडल जीता।

#. पुरुषों के 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में योगेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।

#. टेबल टेनिस में भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

10 मीटर एयर राइफल में तीनों मेडल भारत ने अपने नाम किए
10 मीटर एयर राइफल में तीनों मेडल भारत ने अपने नाम किए

सिल्वर मेडल

#. महिलाओं की 1500 मीटर एथलेटिक्स रेस में चंदा ने 4.34.51 के समय के साथ सिल्वर मेडल जीता।

#.पुरुषों के 1500 मीटर रेस में अजीत कुमार ने 3.57.18 के साथ रजत पदक जीता।

#.चेतन बालासुब्रमण्यम ने हाई जम्प में 2.16 मीटर के स्कोर के साथ पदक अपने नाम किया।

#. श्रीयांका सदांगी ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।

#. अखिल श्योरान ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में रजत पदक जीता।

#. कविता यादव ने महिलाओं की 10,000 मीटर रेस सिल्वर मेडल जीता।

#.पुरुषों के 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में गुरप्रीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता।

ब्रॉन्ज मेडल

#. महिलाओं की 1500 मीटर एथलेटिक्स रेस में चित्रा पलाकीज ने 4.34.51 के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया

#. रुबीना यादव ने महिला हाई जम्प में 1.69 मीटर के साथ पदक जीता।

#.महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में श्रेया अग्रवाल ने मेडल अपने नाम किया।

#. अंजुल नामदेव ने पुरुषों के चान कुआन थौलो वुशु में कांस्य पदक जीता।

#. ताइक्वांडो में राधा भाटी ने महिलाओं के 46 किग्रा., कान्हा मैनाली ने पुरुषों के 54 और पृथ्वीराज चौहान ने 58 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links