Spain win Euro 2024 : स्पेन ने यूरो कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बर्लिन में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार टाइटल अपने नाम किया। इससे पहले आज तक किसी भी देश ने चार बार यूरो कप का खिताब नहीं जीता था लेकिन स्पेन ने यह कारनामा कर दिखाया। 12 साल के लंबे अंतराल के बाद स्पेन ने यूरो कप का टाइटल जीता है। जबकि इंग्लैंड का यूरो कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। उन्हें 2020 के फाइनल में भी हार मिली थी।
पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाईं। दोनों ही टीमों की तरफ से काफी कोशिश हुई लेकिन कोई भी गोल नहीं कर पाया। हालांकि दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पहला गोल स्पेन की तरफ से हुआ। मैच के 47वें मिनट में नीको विलियम्स ने गोल करके स्पेन को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि स्पेन की यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई और इंग्लैंड ने भी बेहतरीन वापसी की। मैच के 73वें मिनट में पाल्मर ने स्पेन के गोल पोस्ट में गेंद डालते हुए टीम को बराबरी दिलाई। इसी वजह से मैच का रोमांच आखिरी कुछ मिनटों में काफी ज्यादा बढ़ गया।
मिकेल ओयारजाबल ने स्पेन के लिए दागा निर्णायक गोल
ऐसा लग रहा था कि फुल टाइम तक मुकाबला बराबरी पर छूटेगा लेकिन मैच समाप्ति से ठीक पहले 86वें मिनट में मिकेल ओयारजाबल ने निर्णायक गोल दागकर स्पेन की जीत सुनिश्चित कर दी। सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल को मार्क कुकुरेला ने असिस्ट ने किया और स्पेन को निर्णायक बढ़त मिल गई। फुल टाइम के बाद एक्स्ट्रा 4 मिनट का टाइम दिया गया लेकिन इंग्लैंड की टीम गोल नहीं कर पाई और एक बार फिर उन्हें फाइनल मैच में निराश होना पड़ा।
इंग्लैंड को दूसरी बार फाइनल में मिली शिकस्त
आपको बता दें कि स्पेन ने सबसे पहले 1964 में यूरो कप का टाइटल जीता था। इसके बाद 2008 और 2012 में जीता और अब 2024 का टाइटल भी अपने नाम कर लिया है। जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड को दूसरी बार फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा।