Paris Olympics 2024 में दिखी बदइंतजामी, इंडियन एथलीट्स गर्मी में हुए परेशान, भारत सरकार ने अपने खर्चे पर लगवाया 40 एसी

भारतीय एथलीट्स के लिए AC का इंतजाम (Photo Credit - @erbmjha)
भारतीय एथलीट्स के लिए AC का इंतजाम (Photo Credit - @erbmjha)

Sports Ministry Arranged AC For Athletes : पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज जबसे हुआ है, तबसे कई तरह की बदइंतजामी की खबर सामने आई है। अब एक बार फिर ऐसी ही खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों को ठहरने के लिए जो इंतजाम किए गए हैं, उसमें एसी नहीं लगा था और इसी वजह से पेरिस की गर्मी में भारतीय एथलीट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी वजह से भारत सरकार ने अपने खर्चे पर भारतीय एथलीट्स के लिए एसी का इंतजाम किया है।

दरअसल पेरिस में इस वक्त काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। हालांकि ओलंपिक विलेज के जिन कमरों में भारतीय एथलीट्स ठहरे हुए हैं, उनमें एसी नहीं हैं। इसी वजह से भारतीय खेल मंत्रालय ने सभी एथलीट्स के लिए एसी का इंतजाम करने का फैसला किया। स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन और फ्रांस के भारतीय दूतावास ने आपस में बातचीत करके यह फैसला लिया। यह मीटिंग शुक्रवार को सुबह 11 बजे हुई थी, जिसमें खिलाड़ियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया गया।

भारत सरकार ने एथलीट्स के लिए किया AC का इंतजाम

इस मीटिंग में तय हुआ कि फ्रांस में भारतीय दूतावास खिलाड़ियों के लिए एसी मुहैया करवाएगा और इसके बाद सभी एथलीट्स के कमरों में पोर्टेबल एसी लगवा दिए गए हैं। इसका पूरा खर्चा भारत सरकार का खेल मंत्रालय उठाएगा। भारत के सभी एथलीट्स एसी का इंतजाम होने से काफी ज्यादा खुश हैं।

आपको बता दें कि कई सारे देशों में तापमान का बढ़ता स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। कहीं-कहीं पर तो 40 डिग्री तक टेंपरेचर पहुंच गया है। जब पेरिस ओलंपिक में मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन का फाइनल हो रहा था, तब सभी शूटर्स को गर्मी की वजह से काफी दिक्कतें हो रही थीं। भारत को कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को भी गर्मी से जूझते हुए देखा जा सकता था।

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अभी तक कई तरह की बदइंतजामी देखने को मिली है। कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि सीन नदी का पानी दूषित होने की वजह से खिलाड़ी अपने इवेंट की प्रैक्टिस ही नहीं कर पाए। इससे उनकी तैयारियों पर काफी असर पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications